मुजफ्फरपुर: सदर थाना के फरदो गोला के कपड़ा व्यवसायी वीरेंद्र से दस लाख रंगदारी मांगने के मामले में पांच दिन बाद भी पुलिस द्वारा इसमें शामिल किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यवसायियों में आक्रोश है. फरदो गोला रोड के व्यवसायियों ने गुरुवार को बैठक कर सुरक्षा की मांग की. बैठक में व्यवसायियों ने पुलिस पर कई आरोप लगाये. आक्रोशित व्यवसायी सड़क जाम करने की तैयारी में थे लेकिन थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र द्वारा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद शांत हो गये.
रेवा रोड के फरदो गोला स्थित मनोरमा मार्केट में व्यवसायी संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में व्यवसायियों की सुरक्षा, पुलिस गश्ती नहीं होने सहित कपड़ा व्यवसायी वीरेंद्र से दस लाख की रंगदारी मांगने व नहीं देने पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की रूप-रेखा पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में शामिल कुछ व्यवसायियों ने सड़क जाम करने का मन बनाया.
बैठक में पहुंचे थानाध्यक्ष
व्यवसायियों की बैठक की जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र वहां पहुंच गये. उन्होंने व्यवसायियों को समझा-बुझाकर शांत किया और शीघ्र ही मामले के उद्भेदन का आश्वासन दिया. व्यवसायियों ने उनसे पुलिस गश्ती, व्यवसायियों की सुरक्षा सहित अन्य कई मांगें रखीं. थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों को दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, दुकान की सुरक्षा के लिए गार्ड रखने की सलाह दी. बैठक में रेवा रोड व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर, रामबली यादव, मंजय झा, व्यवसायी रामप्रवेश राय, लखेंद्र कुमार, मिंटू कुमार, राजेश कुमार, भोला प्रसाद सिंह के साथ अन्य कई लोग उपस्थित थे.
ये है मामला
रेवा रोड के सुरभि ड्रेसेज के मालिक वीरेंद्र कुमार के फोन पर 16 अगस्त को 913550224 से कॉल कर दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. इस नंबर से बार-बार फोन रंगदारी मांगे जाने से वीरेंद्र ने भयभीत होकर फोन को साइलेंट मोड में डाल दिया. लेकिन अपराधी रंगदारी के लिए बार-बार फोन करते रहे. वीरेंद्र द्वारा फोन का उत्तर नहीं देने पर झल्लाये अपराधियों ने 17 अगस्त की सुबह 9.30 बजे उनकी दुकान पर फायरिंग की. इसकी सूचना उन्होंने सदर पुलिस को दी.