Advertisement
विवि आने वाले व्यक्ति का दर्ज होगा नाम
पुल व सड़क संपर्क की पांच सौ योजनाओं पर ग्रहण प्रभात कुमार मुजफ्फरपुर : जिले में सेतु-सड़क की पांच सौ से अधिक विकास योजनाओं के भंवर में फंसने से जिले के विकास की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है.यह सभी योजनाएं मुख्यमंत्री मद की है. कुछ योजनाएं राशि के अभाव में प्रारंभ नहीं हुई, तो […]
पुल व सड़क संपर्क की पांच सौ योजनाओं पर ग्रहण
प्रभात कुमार
मुजफ्फरपुर : जिले में सेतु-सड़क की पांच सौ से अधिक विकास योजनाओं के भंवर में फंसने से जिले के विकास की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है.यह सभी योजनाएं मुख्यमंत्री मद की है. कुछ योजनाएं राशि के अभाव में प्रारंभ नहीं हुई, तो कुछ विभागीय शिथिलता व टेंडर के पेच के कारण रुका हुआ है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास के 2011-12 से 2014 तक में 756 योजनाओं की अनुशंसा विधायकों ने की थी. इसमें से 187 योजनाएं अभी भी अपूर्ण हैं.
इसमें गायघाट में 24, सकरा में 10, साहेबगंज में 23, पारू में 10 व कुढ़नी में 28 योजना आधी-अधूरी है. फिलहाल, इसकी पूरी होने की संभावना भी नहीं है. वहीं वित्तीय वर्ष 2014-15 में 424 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी. इसमें 168 योजनाओं को पूर्ण किया गया. 231 योजनाएं राशि के अभाव में लटकी हुई हैं. वहीं वित्तीय वर्ष 2015-16 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास 116 योजनाओं की अनुशंसा की गयी. 30 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिली. इनमें से एक भी योजना पूर्ण नहीं हुई है.
नगर विकास की योजनाएं भी बदहाल
2008-09 से 2014-15 तक में नगर विकास की 113 योजनाओं को स्वीकृत किया गया था. इसमें 88 योजनाएं पूर्ण हुई हैं. 20 योजनाएं अपूर्ण है. पांच पर काम ही चालू नहीं हुआ है.
अपूर्ण योजना में से लक्ष्मी चौक से तुरहा टोला से सिकंदरपुर मन होते राणी सती मंदिर तक की सड़क (मरीन ड्राइव ) भी शामिल है. इसके अलावा कल्याणी से बीबी कॉलेजियट होते माल गोदाम तक सड़क व नाला निर्माण. जुब्बा सहनी पार्क का सौंदर्यीकरण, प्रियदर्शनी पार्क, कंपनीबाग पार्क का निर्माण अधर में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement