Advertisement
मोदी पथ का बोर्ड उखाड़ा
मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान के दक्षिण रेसकोर्स मोहल्ले में 60 साल बाद मिली सड़क की सौगात पर पानी फिर गया है. गुरुवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे सादे कपड़े में पहुंचे पांच-सात लोगों ने सड़क पर लगे ‘श्री नरेंद्र मोदी पथ’ के बोर्ड को जबरिया उखाड़ कर लिया. दिन का समय था, लिहाजा […]
मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान के दक्षिण रेसकोर्स मोहल्ले में 60 साल बाद मिली सड़क की सौगात पर पानी फिर गया है. गुरुवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे सादे कपड़े में पहुंचे पांच-सात लोगों ने सड़क पर लगे ‘श्री नरेंद्र मोदी पथ’ के बोर्ड को जबरिया उखाड़ कर लिया. दिन का समय था, लिहाजा मोहल्ले में कुछ ही लोग थे.
वे करीब पहुंचे तो उन लोगों ने धमकाते हुए खदेड़ दिया. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बोर्ड उखाड़नेवाले सेना के जवान थे. इसको लेकर मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है.
चक्कर मैदान में 25 जुलाई को हुई प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक एक दिन पहले दक्षिणी छोर पर सीमेंटेड सड़क बनी थी. इससे मोहल्ले के लोग उत्साहित थे, क्योंकि छह दशक से सड़क की मांग चल रही थी. इसको लेकर हाईकोर्ट से भी आदेश मिला, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से निर्देश नहीं जारी किये जाने की वजह से सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा था.
रैली में लोगों की भीड़ को देखते हुए आवागमन की सुविधा के लिए सड़क बनवाई गयी, तो लगे हाथ मोहल्ले के लोगों की दशकों पुरानी मुराद भी पूरी हो गयी. फिर मोहल्लेवासियों ने बैठक करके आपस में मंत्रणा की और सड़क पर पीएम के नाम का बोर्ड लगा दिया.
कोर्ट के आदेश की कर रहे अनदेखी
मोहल्ले के लोग सेना के जवानों से सहमे रहते हैं. उनका कहना है कि एक मामले में बहुत पहले ही कोर्ट ने आदेश जारी किया है कि सेना के जवान आउटर क्षेत्र में वर्दी व नेम प्लेट के साथ ही निकलें. लेकिन ऐसा होता नहीं है. सड़क निर्माण के दिन, या आज बोर्ड उखाड़ने के लिए आए जवान सिविल ड्रेस में ही थे.मैदान से बाहर निकलकर आस-पास के कमजोर लोगों को धमकाते हैं.
मोहल्लावासी डीएम से करेंगे शिकायत
रेसकोर्स मोहल्ले के कृष्णा सिंह ने कहा कि वे मामले को डीएम तक जायेंगे और सेना के जवानों के बारे में बतायेंगे.
श्री सिंह ने कहा कि जब जवान बोर्ड उखाड़ने पहुंचे तो उस समय मोहल्ले के लोग काम के सिलसिले में बाहर थे. कुछ लोग थे लेकिन विरोध नहीं कर सके. नियम की अनदेखी करके सड़क पर हक जताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement