हज यात्रियों से लिये गये 600 रियाल में उन्हें वीआइपी का दो सूटकेस दिया जायेगा. साथ ही कुरबानी की राशि काटी जायेगी. जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष मो हाजी रफीक नूर ने कहा कि हज यात्रियों के लिए 16 अगस्त से फ्लाइट निर्धारित है. संभव है कि इस बार गया से रोज तीन फ्लाइट जद्दा व मदीना के लिए उड़ेगी. इस बारे में एक-दो दिनों पता चलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार हज यात्रियों को किराया भी काफी बढ़ गया है. एक तरफ की यात्र में पहले उनसे 28 हजार लिया जाता था. अब हाजियों से 42 हजार लिया जा रहा है.
Advertisement
हज यात्रियों को इस बार सिर्फ 1500 रियाल
मुजफ्फरपुर: इस बार हज पर जाने वाले लोगों को सिर्फ 1500 रियाल मिलेंगे. पहले उन्हें 2100 रियाल मिला करता था, जिसमें से वे कुरबानी करते थे. लेकिन इस बार सऊदी अरब की सरकार की ओर से कुरबानी की व्यवस्था किये जाने के बाद हज यात्रियों के रियाल में कटौती कर दी गयी है. हज यात्रियों […]
मुजफ्फरपुर: इस बार हज पर जाने वाले लोगों को सिर्फ 1500 रियाल मिलेंगे. पहले उन्हें 2100 रियाल मिला करता था, जिसमें से वे कुरबानी करते थे. लेकिन इस बार सऊदी अरब की सरकार की ओर से कुरबानी की व्यवस्था किये जाने के बाद हज यात्रियों के रियाल में कटौती कर दी गयी है.
25 को होगी हज यात्रियों की ट्रेनिंग
हज के नियमों व रहने के तरीकों को बताने के लिए 25 को बैंक रोड मसजिद में जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी की ओर से हज यात्रियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. 26 जुलाई को कंपनीबाग जामा मसजिद में भी ट्रेनिंग होगी. इसके बाद उन्हें मेंजेंटाइटिस का टीका लगाया जायेगा. कमेटी के हाजी मो रफीक नूर ने कहा कि टीके के लिए भी शिविर लगाया जायेगा. इसकी सूचना भी जल्द हज यात्रियों को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement