10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बीडीओ व छह पीओ से जवाब-तलब

मुजफ्फरपुर : मनरेगा मजदूर व कर्मियों के आधार कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर तीन बीडीओ व छह कार्यक्रम पदाधिकारी से उपविकास आयुक्त ने जबाव-तलब किया है. सभी अधिकारियों को दो दिनों में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिया है. इनमें सरैया, मड़वन व मीनापुर के बीडीओ व मड़वन, सरैया, मीनापुर कटरा, मुरौल व बंदरा के […]

मुजफ्फरपुर : मनरेगा मजदूर व कर्मियों के आधार कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर तीन बीडीओ व छह कार्यक्रम पदाधिकारी से उपविकास आयुक्त ने जबाव-तलब किया है. सभी अधिकारियों को दो दिनों में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिया है. इनमें सरैया, मड़वन व मीनापुर के बीडीओ व मड़वन, सरैया, मीनापुर कटरा, मुरौल व बंदरा के कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हंै. बीडीओ व कार्यक्रम पदाधिकारियों पर 14 जुलाई को आधार कार्ड पंजीकरण के लिए लगाये गये शिविर में सहयोग नहीं करने का आरोप भी है. इधर मनरेगा में कम कार्य दिवस सृजित करने पर सकरा के कार्यक्रम पदाधिकारी को अनुबंध रद्द करने की चेतावनी दी गयी है. डीडीसी ने कहा है कि प्रखंड के हर पंचायत में 1200 मजदूरों को काम उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया है. प्रखंड में मानव दिवस सृजन की स्थिति दयनीय है. कार्यक्रम पदाधिकारी को 25 जुलाई तक हर हाल में मानव सृजन के लक्ष्य को पूरा करने की कड़ी हिदायत देते हुए डीडीसी ने कहा कि है कि इसके बाद अनुबंध रद्द करने काा प्रस्ताव जिला धिकारी के पास भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें