मुजफ्फरपुर: ट्य़ूशन पढ़ने जा रही एक छात्र के साथ दो युवकों के छेड़खानी करने पर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के हमजा कॉलोनी में भारी बवाल हुआ. आशिक के पिता की आक्रोशित लोगों ने पिटाई कर दी. दारोगा रामबालक यादव के समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए. हालांकि, इस बाबत स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को आदर्श नगर लेन नंबर तीन की रहने वाली 10वीं कक्षा की छात्र रोमा (काल्पनिक नाम) ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. कटही पुल के पास हमजा कॉलोनी में उसे अकेला देख दो युवकों ने उस पर फब्तियां कस दी. यहीं नहीं, थोड़ी देर पीछा करने के बाद दोनों ने उसे धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. इस पर रोमा ने शोर मचा दिया. उसके शोर मचाते ही दोनों युवक भाग खड़े हुए.
इसी बीच उसने फोन पर परिजनों को घटना की जानकारी देकर मौके पर बुला लिया. छेड़खानी की जानकारी होते ही दर्जनों की संख्या में लोग हमजा कॉलोनी पहुंच गये. लोगों ने आते ही मोहल्ले वालों पर भी टिप्पणी कर अभद्र शब्द का प्रयोग करने लगे, जिस पर दोनों पक्ष के बीच जबरदस्त तनाव उत्पन्न हो गया. एक की गलती से पूरे मोहल्लेवासियों को दोषी ठहराने पर लोग आक्रोशित थे.
वहीं, लोगों ने छेड़खानी करने वाले युवक के पिता की पिटाई कर दी. इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के दारोगा राम बालक यादव मौके पर पहुंचे. उनके समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे. मोहल्लेवालों ने एक बैठक आयोजित कर आरोपित युवक के परिजनों को मोहल्ले से निकालने की चेतावनी दी. करीब एक घंटे के अथक प्रयास के बाद पूरे मामले को शांत कराया जा सका.