17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक ओवर में फंसा पेच, फिर डेट फेल

मुजफ्फरपुर: मंगलवार से ऐसेल कंपनी को बिजली टेक ओवर करने की बात की एक बार फिर हवा निकल गयी. पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी व ऐसेल के बीच तालमेल के अभाव के कारण तय तिथि (एक अक्तूबर) को निजी कंपनी के हाथ बिजली नहीं सौंपी जा सकी. टेक ओवर के नाम पर सिर्फ ऐसेल के कर्मचारी बिजली […]

मुजफ्फरपुर: मंगलवार से ऐसेल कंपनी को बिजली टेक ओवर करने की बात की एक बार फिर हवा निकल गयी. पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी व ऐसेल के बीच तालमेल के अभाव के कारण तय तिथि (एक अक्तूबर) को निजी कंपनी के हाथ बिजली नहीं सौंपी जा सकी. टेक ओवर के नाम पर सिर्फ ऐसेल के कर्मचारी बिजली कार्यालय में घूमते दिखे. विभाग के अधिकारियों के अनुसार ऐसेल की तैयारी पूरी नहीं होने के कारण टेक ओवर की तिथि बार-बार टल रही है.

वहीं, ऐसेल कंपनी के सूत्रों की मानें तो मेन मीटर नहीं लगने के कारण बिजली टेक ओवर में समस्या आ रही है. बार्डर मीटर नहीं लगने के कारण चेक मीटर लगाने काम भी पूरा नहीं हुआ है. अभी एसकेएमसीएच व भीखनपुर ग्रिड में ही चेक मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई है. जबकि 17 स्थानों पर चेक मीटर लगाया जाना है. पिछले चार महीने में दूसरी बार टेक ओवर की तिथि की घोषणा फेल हुई है.

असमंजस की स्थिति
निजी एजेंसी के हाथ बिजली जाने को लेकर आम उपभोक्ताओं के बीच भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. उपभोक्ता समझ नहीं पा रहे कि बिजली संबंधी समस्या के लिए वे कहां जाएं. पेंडुलम की स्थिति होने के कारण पिछले तीन महीने तार व पोल बदलने काम रुका हुआ है. किसी तरह जोड़-तोड़ कर आपूर्ति हो रही है. इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है. ग्रिड को भरपूर बिजली मिलने के बावजूद बिजली व पानी का संकट बना रहता है.

33 केवीए लाइन में मीटर
टेक ओवर में फंसे पेच का मुख्य कारण 33 केवीए लाइन में मीटर लगना है. निजी कंपनी को बिजली देने से पहले 17 बार्डर मीटर लगाना था. जुलाई महीने में जब ऐसेल को बिजली हैंड ओवर करने की बात चल रही थी, उस समय पटना के कई अधिकारी बार्डर मीटर लगाने के लिए पहुंचे थे. लेकिन मामला जांच पड़ताल में ही अटक कर रह गया. फिलहाल बिजली का लेखा-जोखा पूर्व की तरह ही होगा. हालांकि, बार्डर मीटर लगाने के लिए ग्रिड के पास पोल गाड़ने काम प्रारंभ कर दिया गया है. इधर उपभोक्ताओं को मीटर लगाने के लिए कंपनी ने भगवानपुर स्थित स्टोर में दो हजार से ज्यादा मीटर लाये गये हैं.

मिस्कॉट में रही बत्ती गुल
एलटी तार बदले जाने के कारण मंगलवार को बेला फीडर से जुड़े इलाकों की बत्ती गुल रही. जानकारी के अनुसार मोतीझील के आसपास के जजर्र तार को दिन में बदले जाने से मिस्कॉट फीडर को शट डाउन में रखा गया था. चंदवारा इलाके में भी फॉल्ट के कारण बिजली काफी देर तक बाधित रही. इधर, तीन दिन पहले जले सिकंदरपुर चौक का ट्रांसफॉर्मर सोमवार देर शाम को बदल दिया गया है. चार्ज के बाद मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर से आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. तीन दिन से बिजली पानी की किल्लत ङोल रहे अन्नपूर्णा व अनुपम कॉलोनी के पांच सौ से अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें