17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों में सुधरेगी बेला की लाइन

बिजली की खराब स्थित को ले उद्यमियों ने की बैठकफोटो माधव 19, 20मुजफ्फरपुर. बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित उत्तर बिहार उद्यमी संघ व मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बेला औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की खराब स्थिति को लेकर रविवार को बैठक हुई. बैठक में उद्यमियों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आठ से […]

बिजली की खराब स्थित को ले उद्यमियों ने की बैठकफोटो माधव 19, 20मुजफ्फरपुर. बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित उत्तर बिहार उद्यमी संघ व मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बेला औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की खराब स्थिति को लेकर रविवार को बैठक हुई. बैठक में उद्यमियों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आठ से 10 घंटा ही बिजली मिल रही है. एक दिन में बिजली 25 से 30 बार ट्रीप करती है. लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. फ्यूज उड़ने पर लाइन मैन फ्यूज बनाने का अलग से पैसा मांगता है. भिखनपुरा ग्रिड से नियमित लाइन देने के एवज में पैसा का डिमांड किया जाता है. फैक्टरी चलाने के लिये 440 वोल्ट बिजली की जरुरत पड़ती है. जबकि 330 वोल्ट ही सप्लाइ दी जाती है. इस कारण बिजली की खपत अधिक होती है और बिजली बिल अधिक आता है. उद्यमियों की बातें सुनने के बाद बैठक में आये विद्युत वितरण लिमिटेड के नीरज गौर, प्रवीण मिश्रा और वाय त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि तीन दिनों के अंदर औद्योगिक क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार आयेगा. उद्यमी संघ के सचिव शिवनाथ गुप्ता ने कहा कि जिस उद्यमी को 2.50 लाख का बिजली बिल आ रहा था. उसे अब 3.50 लाख रुपये का बिजली बिल भेजा जा रहा है. बिजली बिल में आये गड़बड़ी की सुधार नहीं की जा रही है. एक बार ट्रीप करने पर एक यूनिट को पांच हजार रुपये का नुकसान होता है. बैठक में भारत भूषण, चितरंजन प्रसाद, भरत अग्रवाल, विजय चौधरी, मनोज राय, रेखा कुमारी, विनीत अग्रवाल, विपिन कुमार, राजू राय समेत दर्जनों उद्यमी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें