Advertisement
एमपीएस साइंस कॉलेज में किक्रेट खेलने को लेकर फायरिंग
मुजफ्फरपुर: एमपीएस साइंस कॉलेज फिल्ड में क्रिकेट खेलने को लेकर शनिवार देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. साथ ही दहशत फैलाने के लिए एक पक्ष ने तीन राउंड फायरिंग भी की. इस मामले में एक पक्ष से तीन व दूसरे पक्ष से एक जख्मी है. सभी को शहर के विभिन्न अस्पतालों […]
मुजफ्फरपुर: एमपीएस साइंस कॉलेज फिल्ड में क्रिकेट खेलने को लेकर शनिवार देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. साथ ही दहशत फैलाने के लिए एक पक्ष ने तीन राउंड फायरिंग भी की. इस मामले में एक पक्ष से तीन व दूसरे पक्ष से एक जख्मी है. सभी को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भरती कराया गया है. सभी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
इधर, किसी पक्ष ने थाना में शिकायत दर्ज नहीं की है. साइंस कॉलेज मैदान में सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही नेहरू नगर रोड नंबर तीन निवासी संजीव कुमार सिंह के पुत्र मृत्युंजय कुमार उर्फ गोलू अपने मामा राहुल कुमार व एक साथी के साथ बाइक से क्रिकेट खेलने कॉलेज ग्राउंड गया था. एक ही पिच पर खेलने को लेकर मझौलिया के लड़कों बकझक हो गया. इसी को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बल्ला व विकेट से जमकर मारपीट शुरू हो गयी. गोलू व राहुल के साथ मारपीट होने की सूचना पर उसके चाचा सुशील कुमार सिंह व सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, जिसे दूसरे पक्ष के लड़कों ने जमकर धुनाई कर दी. मारपीट व फायरिंग की सूचना पर सदर थाना के प्रभारी थानेदार सुरेंद्र सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मामले को शांत करते हुए घायलों को आनन-फानन में सुशील कुमार सिंह व राहुल कुमार को एसकेएमसीएच पुलिस गाड़ी से पहुंचाया. वहीं, सुधीर कुमार सिंह को परिजनों ने बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया. राहुल को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.
इधर, दूसरे गुट के लड़कों में से एक मझौलिया चौक निवासी नंद किशोर साह के पुत्र राहुल कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे उसके दोस्तों ने पुलिस के पहुंचने के पहले ही निजी वहान से ब्रrापुरा स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया. जहां राहुल के भाई पंकज का कहना था उसका भाई अपने दोस्तों के साथ किक्रेट खेलने गया था. इसी बीच दर्जनों लोग लाठी-डंडा के साथ पहुंचे व उस पर हमला कर दिया.
पहले हो चुकी है मारपीट
मृत्युंजय कुमार उर्फ गोलू की मां ने बताया कि वह रांची स्थित एक निजी स्कूल के नौवीं कक्षा का छात्र है. वह गरमी की छुट्टी में घर आया था. इसी दौरान वह क्रिकेट खेलने साइंस कॉलेज में जाया करता था. शुक्रवार शाम को भी वह वहां खेलने गया था. मझौलिया के रिशू कुमार, रोहित कुमार व श्रेष्ठ कुमार व अज्ञात दर्जनों ने उसे खेलने से रोका. इसके विरोध करने पर उक्त लड़कों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर मारा. यहां तक की ये लड़के नेहरु नगर स्थित उसके घर पर भी पहुंच गये. उसे घर के लोगों को गाली गलौज करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement