यह तिथि भी फेल कर गयी. फिर कहा गया 18 जून तक मॉनूसन आयेगा. फिर मौसम विभाग का सूर बदला. अब कहना शुरू किया है 19 से 20 जून को बारिश होगी. हालांकि मॉनसून के आने से पूर्व बारिश हो सकती है. मॉनसून के आने के समय हवा पुरवा चलेगी.
इस अवधि में उत्तर बिहार के तराई जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी व शिवहर के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. उत्तर बिहार के शेष जिलो में 18 से 19 जून में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी व हल्की वर्षा हो सकती है. औसतन आठ से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में करीब 55 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 30 से 45 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 24 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान के 32 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 35़ 6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24़ 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से 1़ 0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.