22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया वेतन व एरियर का भुगतान 20 तक

मुजफ्फरपुर: प्रोन्नति बकाया वेतन व एरियर के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर बीआरए बिहार विवि शिक्षक संघ (बुटा) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कुलपति डॉ रवि वर्मा से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बुटाअध्यक्ष डॉ मुनेश्वर सिंह कर रहे थे. बैठक में सदस्यों ने पूर्व की बैठकों में लिये गये निर्णय को लागू नहीं किये […]

मुजफ्फरपुर: प्रोन्नति बकाया वेतन व एरियर के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर बीआरए बिहार विवि शिक्षक संघ (बुटा) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कुलपति डॉ रवि वर्मा से मिला.

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बुटा
अध्यक्ष डॉ मुनेश्वर सिंह कर रहे थे. बैठक में सदस्यों ने पूर्व की बैठकों में लिये गये निर्णय को लागू नहीं किये जाने पर रोष प्रकट किया. बुटा महासचिव डॉ संजय सिंह ने शिक्षकों के बकाया वेतन के भुगतान का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में तत्कालीन कुलपति के साथ हुई शिक्षक संघों की वार्ता में जून 2012 से सितंबर 2012 तक के बकाया वेतनमद के बकाया अंतर राशि के भुगतान का निर्णय लिया गया था. इसके लिए सभी कॉलेजों से दावा विवरणी की मांग की गयी थी. पर आज तक संबंधित शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल सका.

इस पर कुलपति ने दावा विवरणी भेज चुके कॉलेजों को 20 मई तक अंतर राशि के भुगतान पर सहमति जतायी. यही नहीं उक्त तारीख तक मार्च 2011 से मई 2011 के नये वेतनमान के वेतन अंतर के 30 प्रतिशत राशि के भुगतान पर भी सहमति बनी. बैठक में राज्य सरकार की ओर से पिछले दिनों भेजे गये 86 करोड़ 12 लाख रुपये के भुगतान का मामला भी उठा. इस मामले में कुलपति ने दो दिनों के अंदर सभी कॉलेजों को दावा विवरणी भेजने का निर्देश दिये जाने की बात कही. साथ ही विवरणी मिलते ही भुगतान पर सहमति जतायी.

बैठक में कुलसचिव डॉ एपी मिश्र, कुलानुशासक डॉ एके श्रीवास्तव, सीसीडीसी विनोद कुमार सिंह, वित्त परामर्शी जीसीएल श्रीवास्तव, वित्त पदाधिकारी जेएनपी सिंह भी मौजूद थे. बुटा प्रतिनिधिमंडल में डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ ताराचंद्र शर्मा, पीजी शिक्षक संघ के सचिव डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह व सीनेटर रमेश गुप्ता भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें