फोटो : सुबोध का है – व्यवसायी सुबोध के साथ साला को भी अगवा किया – बोलेरो सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम – जमीन विवाद के केस में गये थे हाजीपुर कोर्ट – घटना के छानबीन में जुटी लालगंज पुलिस संवाददाता, मुजफ्फरपुरमीनापुर के लीची व्यवसायी सुबोध कुमार व उनके साला संजीव कुमार का मंगलवार को लालगंज के समीप बोलेरो सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया. इस संबंध में लालगंज पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि सुबोध कुमार एक केस की तारीख पर सुबह में हाजीपुर कोर्ट गये थे. सूमो पर उनके साथ साला संजीव कुमार सहित चार लोग सवार थे. कोर्ट से लौटने के क्रम में लालगंज के समीप बोलेरो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर सुबोध की गाड़ी रोक ली. सुबोध व उनके साला को गाड़ी से उतार कर बोलेरो में बैठा लिया, जबकि दो अन्य को गाली-गलौज छोड़ दिया. अपराधियों के फरार होने के बाद दोनों लोगों ने अपहरण की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर सुबोध के छोटे भाई संतोष कुमार सहयोगियों के साथ लालगंज पहुंच गये. सुबोध मीनापुर थाना क्षेत्र के मणिकपुर गांव के रहने वाले हैं. उनका ससुराल वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव में है. संतोष का कहना है कि वे जमीनी विवाद के मामले में हाजीपुर कोर्ट गये थे. उनलोगों ने पुलिस को सूचना दी है. अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मीनापुर के लीची व्यवसायी का लालगंज से अपहरण
फोटो : सुबोध का है – व्यवसायी सुबोध के साथ साला को भी अगवा किया – बोलेरो सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम – जमीन विवाद के केस में गये थे हाजीपुर कोर्ट – घटना के छानबीन में जुटी लालगंज पुलिस संवाददाता, मुजफ्फरपुरमीनापुर के लीची व्यवसायी सुबोध कुमार व उनके साला संजीव कुमार का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement