इस आंदोलन का नेतृत्व पताही के पंसस अखिलेश ठाकुर व लोजपा नेता कुमोद पासवान ने किया. इनके साथ दो दर्जन से अधिक उपभोक्ता बिजली कार्यालय पहुंचे थे. लोगों का कहना था कि बिजली नहीं मिल रही है तो कंपनी बिल क्यों वसूलेगी? कंपनी को काउंटर खोलने व वसूली करने का कोई अधिकार नहीं है.
इनके साथ बीबीगंज, भगवानपुर, मधुबन, पताही के उपभोक्ता पहुंचे थे.