10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेत पर जो लिख रहा धार उसको मेट देगी

निराला निकेतन में महावाणी स्मरण का आयोजनमुजफ्फरपुर : आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री ने परंपरा व नवीनता दोनों के सामंजस्य के साथ ही साहित्य की तमाम विधाओं में रचनाएं की. उक्त बातें डॉ इंदु सिन्हा ने रविवार को निराला निकेतन में आयोजित महावाणी स्मरण में कही. डॉ विजय शंकर मिश्र ने आचार्य के गीत रेत पर जो […]

निराला निकेतन में महावाणी स्मरण का आयोजनमुजफ्फरपुर : आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री ने परंपरा व नवीनता दोनों के सामंजस्य के साथ ही साहित्य की तमाम विधाओं में रचनाएं की. उक्त बातें डॉ इंदु सिन्हा ने रविवार को निराला निकेतन में आयोजित महावाणी स्मरण में कही. डॉ विजय शंकर मिश्र ने आचार्य के गीत रेत पर जो लिख रहा मैं धार उसको मेट देगी सुना कर लोगों को मुग्ध कर दिया. नागेंद्र नाथ ओझा ने मां पर केंद्रित कविता सुनायी. जिसे काफी सराहा गया. मीनाक्षी मीनल ने मौजूदा हालात में बदले हुए लोग कविता सुना कर तालियां बटोरी. इस मौके पर अंजनी कुमार पाठक, नागेंद्र नाथ ओझा, इ.सत्यनारायण मिश्र, रमेश कुमार मिश्र प्रेमी की कविताएं भी सराही गयी. कार्यक्रम में एचएल गुप्ता, पुंज प्रकाश झा सहित कई लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन जयमंगल मिश्र ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें