मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में गुरुवार को वोकेशनल पार्ट वन की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा के पहले ही दिन गड़बड़ी का सिलसिला भी शुरू हो गया. एलएस कॉलेज केंद्र पर बायोटेक्नोलॉजी के छात्रों को प्रथम पेपर की जगह द्वितीय पेपर का प्रश्न पत्र दे दिया गया. इसके विरोध में छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए केंद्र के बाहर जम कर प्रदर्शन किया.
बाद में सभी छात्र परीक्षा नियंत्रक से मिलने विवि पहुंचे, पर विवि बंद हो जाने के कारण उनकी उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. कुछ देर बाद जब परीक्षा नियंत्रक पहुंचे तो उनके साथ छात्रों की बकझक भी हुई.
एलएस कॉलेज में द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से बायोटेक्नोलॉजी के प्रथम पेपर की परीक्षा होनी थी. यहां जगन्नाथ मिश्र, नीतीश्वर व एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी के छात्रों का सेंटर था. इनकी संख्या करीब 86 थी. कॉपी पर नाम, रौल नंबर सहित अन्य जानकारी अंकित करने के बाद जब उन्हें प्रश्न पत्र दिया गया तो वह प्रथम पेपर की बजाये द्वितीय पेपर की निकली. उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत वीक्षकों से की. इस पर अपनी गलती स्वीकारने के बजाये वीक्षकों ने परीक्षा देने अथवा कॉपी व प्रश्न पत्र जमा करने का निर्देश दिया. इससे गुस्साये छात्र-छात्रओं ने परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय किया. विदित हो कि बायोटेक्नोलॉजी के द्वितीय पेपर की परीक्षा 21 सितंबर को होनी है.