19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोचहां में पंद्रह सड़क का होगा निर्माण, मंत्री ने की अनुशंसा

– परिवहन मंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को सड़क निर्माण के लिए की अनुशंसा – एमएमजीएसवाई मद से बनेगी सड़क उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरबोचहां प्रखंड की जर्जर सड़कों का कायाकल्प करने की कवायद शुरू हो गयी है. परिवहन मंत्री व क्षेत्र के विधायक रमई राम ने बोचहां विधानसभा अंतर्गत 15 सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीण […]

– परिवहन मंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को सड़क निर्माण के लिए की अनुशंसा – एमएमजीएसवाई मद से बनेगी सड़क उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरबोचहां प्रखंड की जर्जर सड़कों का कायाकल्प करने की कवायद शुरू हो गयी है. परिवहन मंत्री व क्षेत्र के विधायक रमई राम ने बोचहां विधानसभा अंतर्गत 15 सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग को अनुशंसा की है. इनमें अधिकांश ग्रामीण सड़क है. इसकी लंबाई एक से दो किलोमीटर के बीच है. मंत्री ने इन सड़कों को एमएमजीएसवाई योजना के तहत निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को सूची भेज कर प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण कराने को कहा है. इसमें आठ सड़क सामान्य व सात सड़क को अनुसूचित जाति कोटा से अनुशंसित किया गया है. इन सड़कों का होगा निर्माण 1. बलुआहा मंदिर चौक से मलिकाना भुताने तक 2. आदि गोपालपुर बांध से मोहनपुर मध्य विद्यालय 3. सिमरी पीएमजीएसवाई रोड से ब्रह्म स्थान 4. बोचहां थाना से मनभीतर बांध मध्य विद्यालय, ककरा चक मंलग स्थान से इंदू देवी के घर तक 5. कर्णपुर मठ से संकुल भवन तक 6. महूली राम अनेक के घर से बुंदेल साह के घर तक 8. कटरा मझौली पीडब्लयूडी पथ के कनिया इनार से तमौलिया गांव 10 . आथ्रा धोबी टोला से मुस्लिम टोला तक 11. भुताने गौरी रजक के घर से भुताने रोड तक 12. रोशी भवन झा के घर से किशन झा के घर तक 13. सिमरी वसंत शिवचंद्र राम के घर मुख्य सड़क तक 14. नया टोला ललौना बलिया से चौमुख रूप टोला तक 15. लोहसरी प्रभु मिश्रा के खेत अनुसूचित जाति के टोला तक 16. नया टोला पप्पू चौघरी के डेरा चौमुख टोला होते मेहता टोला तक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें