फोटो : दीपकस्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू हुआ तीन दिवसीय अभियानतीन दिनों में 44 लाख 27 हजार 432 लोगों को दी जायेगी दवावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए शुक्रवार को तीन दिवसीय दवा खिलाओ अभियान (एमडीए) की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने अस्पताल के एक व्यक्ति को दवा खिलाकर किया. इस अभियान के तहत तीन दिनों में 44 लाख 27 हजार 432 लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा डाइथाइल कार्बामेजीन खिलायी जायेगी. इसके साथ एलबेंडाजोल का टैबलेट भी दिया जायेगा. अभियान के तहत दो से पांच वर्ष तक के बच्चों को एक, छह से 14 वर्ष तक के किशोर को दो व 15 से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को तीन गोली खिलायी जायेगी. इस अभियान में पल्स पोलियो टीम व आशा को लगाया गया है. प्रत्येक आशा को एक हजार लोगों को दवा खिलाने पर विभाग की ओर से 600 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. अभियान की शुरुआत के मौके पर प्रभारी एसीएमओ डॉ शिवशंकर झा, जिला फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ सुरेश शर्मा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ भागीरथ प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद थे.दो साल से कम उम्र के बच्चे व गर्भवती नहीं खाएं दवाफाइलेरिया पदाधिकारी डॉ. शर्मा ने कहा कि दो साल से कम उम्र के बच्चों, गभर्वती महिला व अत्यधिक बीमार लोगों को दवा नहीं खिलाना है. अगर कोई व्यक्ति दवा खिलाने जाता भी है तो लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पांच वर्षों तक चलेगा. प्रति वर्ष एक बार दवा खाने से फाइलेरिया से बचाव होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू
फोटो : दीपकस्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू हुआ तीन दिवसीय अभियानतीन दिनों में 44 लाख 27 हजार 432 लोगों को दी जायेगी दवावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए शुक्रवार को तीन दिवसीय दवा खिलाओ अभियान (एमडीए) की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने अस्पताल के एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement