मुजफ्फरपुर: पिछले एक सप्ताह से भाई साहब (बीएसएनएल) लोगों को का जीना मुहाल कर दिया है. कभी घंटों कॉल ठप हो जाता है तो कभी दिनभर कॉल ड्रॉप होता रहता है.
अभी आलम यह है कि अगर पांच मिनट लगातार किसी से बात करते है पहले दो मिनट आवाज सुनाई देगी बीच में फिर एक डेढ़ मिनट के लिए आवाज पूरी तरह गायब हो जाता है.
गुरुवार को सुबह से ही बीएसएनएल के नेटवर्क में दोपहर 12 बजे से ही परेशानी शुरू हुई. बीच में कुछ देर के लिए ठीक हुई लेकिन फिर शाम को करीब पांच बजे से शाम के आठ बजे तक नेटवर्क ठप हो गया.
बीएसएनएल के अधिकारी तकनीकी खराबी की बात कर रहे है. लेकिन यह कब ठीक होगा वह नहीं बता पा रहे है. बुधवार को पटना से लिंक टूट जाने के कारण पूरे उत्तर बिहार के जिलों में परेशानी बढ़ गई. इसके बाद कंपनी के टीम ने गोरखपुर से लिंक जोड़ने के लिए काम शुरू किया है.
आखिर क्यों हो रही है इतनी परेशानी
कोलकाता से बीएसएनएल के लिंक में पिछले पांच दिनों खराबी है जिस कारण यह परेशानी हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसटीपी (सिगनल इन ट्रांसफर प्वाइंट) में आयी खराबी के कारण ऐसा हुआ. वहीं पटना में इसके मशीन में खराबी आयी है इसके साथ ही रोड कंस्ट्रक्शन के कारण कई जगह मेन लाइन का केबल ध्वस्त हो गया है. अभी हाल यह है कि बीएसएनएल के अधिकारी व कर्मियों को मिली बीएसएनएल मोबाइल कनेक्शन भी काम नहीं कर रहा है इसको लेकर फॉल्ट दूर करने में समस्या उत्पन्न हो रही है. फॉल्ट के जगहों पर काम कर रहे कर्मियों से एक्सचेंज में बैठे कर्मियों का संपर्क नहीं हो पा रहा है. आम आदमी के साथ सरकारी अधिकारियों का भी संपर्क नहीं हो पा रहा है.