10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएंडटी चौक पर चोरी के लिए एटीएम तोड़ी

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पीएंडटी चौक पर रविवार की देर रात चोरों ने एसबीआइ का एटीएम को तोड़ कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन चोर एटीएम का तिजोरी नहीं तोड़ पाये. सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर एसआइ राजेंद्र पासवान मौके पर पहुंच कर छानबीन की. एटीएम का स्क्रीन तोड़ कर बाहर निकाल दिया […]

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पीएंडटी चौक पर रविवार की देर रात चोरों ने एसबीआइ का एटीएम को तोड़ कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन चोर एटीएम का तिजोरी नहीं तोड़ पाये. सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर एसआइ राजेंद्र पासवान मौके पर पहुंच कर छानबीन की. एटीएम का स्क्रीन तोड़ कर बाहर निकाल दिया गया था.

चोरों ने दरवाजे पर लगे शीशे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बैंक प्रबंधन को मामले की जानकारी दी. एटीएम तोड़ने की सूचना पर बारीकी से जांच की गयी. चोरों ने रात दो बजे के आसपास चोरी का प्रयास किया है. बगल में आइसीआइसीआइ बैंक का एटीएम है, उसे छुआ नहीं गया है. आरोग्य निकेतन की बिल्डिंग में दोनों एटीएम है. पुलिस का कहना है कि बैंक प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज की मांग की गयी है. फुटेज की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बैंक के सहयोग से पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके.

इधर, थानीय लोगों का कहना था कि एटीएम में गार्ड मौजूद नहीं रहने से घटनाएं बढ़ी है. पूर्व में पीएंडटी चौक पर थाने से स्थायी बल की तैनाती रहती थी. एक-दो माह से पुलिस बल भी उपलब्ध नहीं रहता है. हाल के दिनों में शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है, जब एक-दो चोरी की घटनाएं नहीं हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें