– दो करोड़ की अनियमितता बरतने का है आरोप- कर्मियों की नियुक्ति में भी नियम-कानून को किया गया था दरकिनारसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव पर करीब दो करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता मामले में विवि प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का पुनर्गठन किया है. इसके संयोजक कुलानुशासक प्रो सतीश कुमार राय बनाये गये हैं. वहीं तीन सदस्यीय कमेटी में पीजी रसायन शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ एके श्रीवास्तव, पीजी राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ उमेश मिश्रा और छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह बनाये गये हैं. बताया जाता है कि प्राचार्य डॉ यादव पर कई तरह के आरोप हैं. नैक मूल्यांकन कराने के लिए कॉलेज के जीर्णोद्धार कार्य में बिना बिल्डिंग कमेटी की अनुशंसा के लाखों रुपये खर्च करने, वोकेशनल के फंड डायवर्ट करने आदि में करीब दो करोड़ रुपये की अनियमितता बरतने और कर्मियों की नियुुक्ति में नियम-कानून को ताक पर रख देने का भी आरोप है. यही नहीं, उनके ऊपर आरडीएस कॉलेज और एलएनटी कॉलेज में भी प्राचार्य रहने के दौरान वित्तीय अनियमितता के आरोप है. कुलानुशासक प्रो राय ने बताया कि अशोक कुमार यादव नाम के व्यक्ति की शिकायत पर पूर्व में ही जांच कमेटी पूर्व डीन विनोद प्रसाद सिंह के संंयोजकत्व में बनायी गयी थी. जांच में विलंब हुआ. तब तक डीन रिटायर हो गये. तब पुन: कमेटी गठित की गयी है, ताकि मामले की जांच करायी जा सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
संशोधित : एलएस कॉलेज मामले में जांच टीम गठित
– दो करोड़ की अनियमितता बरतने का है आरोप- कर्मियों की नियुक्ति में भी नियम-कानून को किया गया था दरकिनारसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव पर करीब दो करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता मामले में विवि प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का पुनर्गठन किया है. इसके संयोजक कुलानुशासक प्रो सतीश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement