मुजफ्फरपुर: शमीम हत्याकांड में अनिल ओझा के गार्ड शंभू सिंह को विवि थाने ने दो दिनों के रिमांड पर लिया है. शुक्रवार शाम सीजेएम ने मेडिकल चेकअप करा दो दिनों की अवधि की मंजूरी दी. बताया जाता है कि थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने कोर्ट में गार्ड को रिमांड पर लेने की अर्जी दी थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि कोर्ट से आदेश मिल गया है. वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद उससे पूछताछ की जायेगी.
बता दे कि गुरुवार को शंभु ने कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया था. इसके पूर्व उसने सिटी एसपी को पत्र लिख जानकारी दी थी कि 18 जुलाई 2013 से वह कम्युनिटी हॉल के गार्ड के रूप में तैनात था. वह हॉल में रह कर डय़ूटी करता था. घटना के दिन वह कम्युनिटी हॉल में ड्यूटी पर तैनात था. अनिल ओझा, राम कुमार, बबन देव व शिवेंद्र पराशर वहां बैठ कर दारू पी रहे थे. दोपहर तीन बजे के करीब दारू पीने के बाद अनिल ओझा ने उससे लाइसेंसी बंदूक छीन लिया. यहीं नहीं, विरोध करने पर उसे कमरे में बंद कर दिया गया. करीब डेढ़ घंटे बाद उसे कमरा खोल कर निकाला गया.
चारों ने उसे स्कॉर्पियो में बैठा लिया. गाड़ी में बैठते ही उसे रूमाल सुंघा कर बेहोश कर दिया गया. कई दिनों बाद होश आने पर वह शहर आया, तो उसे शमीम के हत्या की जानकारी मिली. उसका लाइसेंसी बंदूक अभी भी अनिल ओझा के पास है. पत्र के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक उससे पूछताछ की जायेगी. इस दौरान शमीम हत्याकांड में कई खुलासे भी हो सकते हैं.