– 21 सदस्यीय कोर कमेटी में शामिल किये गये एम्स के निदेशक भी – कोर कमेटी की पहली बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय मुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एइएस की रोकथाम के लिए बनायी गयी 21 सदस्यीय कोर कमेटी में एसकेएमसीएच के दो चिकित्सकों को शामिल किया गया है. इसमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ब्रज मोहन और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी शामिल हैं. यह निर्णय शुक्रवार को पटना में आयोजित प्रधान सचिव ब्रजेश मल्होत्रा की बैठक में लिया गया. बैठक से लौटने के बाद डॉ ब्रज मोहन ने बताया कि इसमें एम्स के निदेशक डॉ डीके सिन्हा के अलावा डॉ एचएन आर्या, डॉ एसपी श्रीवास्तव सहित पीएमसीएच, एनएमसीएच, गया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के शिशु रोग विभागाध्यक्ष को शामिल किया गया है. स्वास्थ्य सचिव, आरएमआरआइ, एनसीडीसी के विशेषज्ञ सहित कुल 21 विषय विशेषज्ञों की कोर कमेटी बनायी गयी है. 2012 में लिये गये निर्णय के मुताबिक रोकथाम के लिए की जा रही तमाम पहल की समीक्षा की गयी. डॉ ब्रज मोहन ने एइएस के वर्तमान स्थिति के बारे में बताया कि इस बार यह बीमारी नियंत्रित है. अब तक मात्र तीन मरीज मिले हैं और तीनों के इलाज में सफलता प्राप्त हुई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एइएस की कोर कमेटी से एसकेएमसीएच के दो डॉक्टर
– 21 सदस्यीय कोर कमेटी में शामिल किये गये एम्स के निदेशक भी – कोर कमेटी की पहली बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय मुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एइएस की रोकथाम के लिए बनायी गयी 21 सदस्यीय कोर कमेटी में एसकेएमसीएच के दो चिकित्सकों को शामिल किया गया है. इसमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement