मुजफ्फरपुर: गोशाला रोड स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को मुमताज अहमद नाम का व्यक्ति आत्मदाह करने का प्रयास किया. इससे कार्यालय में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बकाया पैसा व अपनी बहाली की मांग को लेकर औराई निवासी मुमताज अहमद दोपहर करीब दो बजे परियोजना कार्यालय पहुंचा.
आत्मदाह करने की पूर्व सूचना मुमताज अहमद ने विभाग को दे दी थी. परियोजना कार्यालय में मिठनपुरा थाना के जमादार रामचंद्र सिंह पुलिस बल के साथ तैनात थे. परियोजना के कर्मचारी भी अलर्ट थे. जैसे ही मुमताज अहमद कार्यालय पहुंचे, कार्यालय के मेन गेट पर ही पुलिस बल ने उन्हें पकड़ लिया. मुमताज अहमद के झोला से पुलिस ने मिट्टी तेल का बोतल व माचिस जब्त कर लिया.
मौके पर प्रभारी डीपीओ जियाउल होदा खां ने उसे काफी समझाया. इसके साथ ही उसे विभागीय स्तर पर मदद का आश्वासन दिया गया. बाद में मिठनपुरा पुलिस मुमताज अहमद को हिरासत में थाना ले गयी. सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि उसे हिरासत में रखा गया है. परिजनों को सूचना दे दी गयी है. उनके आने पर पीआर बांड पर छोड़ा जायेगा.
गलत तरीके से हुई थी बहाली
प्रभारी डीपीओ जियाउल होदा खां ने बताया कि वर्ष 2010 में मुमताज अहमद की बहाली तालिमी मरकज में गलत ढंग से हुई थी. छह महीने काम करने के बाद जब मानदेय राशि भुगतान के लिए चेक बैंक में भेजा गया, तो बहाली में गड़बड़ी की बात सामने आयी. इसके बाद मामले की जांच करायी गयी. प्रभारी डीपीओ ने बताया कि जांच के बाद बहाली में परियोजना के संभाग प्रभारी संजय कुमार को दोषी पाया गया. संभाग प्रभारी को विभागीय स्तर पर निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. साथ ही मुमताज अहमद की बहाली को रद्द कर दिया गया. न्यायालय ने भी मामले को खारिज कर दिया है. मुमताज अहमद ने दो साल पूर्व भी आत्मदाह का प्रयास किया था.