– ऑन डिमांड वीपीयू के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है- लीची लोडिंग में देर होने पर व्यापारियों को होता है नुकसानसंवाददाता, मुजफ्फरपुरलीची के व्यापारी को ऑन डिमांड वीपीयू के लिए दिन के तीन बजे से ही लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. इसके बाद अगले दिन सुबह आठ बजे पार्सल कार्यालय से व्यापारी को डी इंडेंट दिया जाता है. लीची लोडिंग से रेलवे को प्रतिदिन 1.50 लाख रुपये की आमदनी होती है. बावजूद व्यापारियों के लिए रेलवे सुविधा प्रदान नहीं कर रहा है. पिछले तीन सालों से वीपीयू ले रहे धर्मवीर शुक्ला कहते हैं कि लीची लोडिंग से रेलवे को मुनाफा होने के बाद भी रेलवे व्यापारियों को सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं प्रदान कर रहा है. व्यापारी अपनी लीची बाहर भेजने के लिए 24 घंटे जंकशन परिसर में दरी पर बैठ कर रात काट रहे हैं. इसके बाद सुबह में उन्हें डी इंडेंट प्रदान किया जाता है. लीची लोडिंग के समय जिस प्लेटफॉर्म पर गाड़ी खड़ी होती है, वहां पीने का पानी तक नहीं रहता है. सैकड़ों मजदूर वहां लीची की लोडिंग करते हैं. उन्होंने कहा कि लोडिंग में अगर एक दिन भी देरी हो जाती है तो माल को नुकसान पहुंचता है. इसका खामियाजा व्यापारियों को उठाना पड़ता है. ::: बयान :::प्रति व्यापारी एक समय में एक डी इंडेंट स्वीकृत किया जायेगा. इसके अलावा ऑन डिमांड आपूर्ति के एक दिन पहले बुक किये सामान का पूरा भाड़ा जमा करना होगा. इसके साथ ही लीची व्यापारियों की सुविधा के लिए दस अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है. लोडिंग के वक्त और सुविधा बढ़ायी जायेगी. दिलीप कुमार, सीनियर डीसीएम
BREAKING NEWS
Advertisement
लीची व्यापारियों को रेलवे नहीं दे रहा सुविधा
– ऑन डिमांड वीपीयू के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है- लीची लोडिंग में देर होने पर व्यापारियों को होता है नुकसानसंवाददाता, मुजफ्फरपुरलीची के व्यापारी को ऑन डिमांड वीपीयू के लिए दिन के तीन बजे से ही लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. इसके बाद अगले दिन सुबह आठ बजे पार्सल कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement