Advertisement
अखाड़ाघाट पुल पर लटक रहा बिजली पोल
मुजफ्फरपुर: निगम व बिजली विभाग के अधिकारी आम लोगों की सुरक्षा को लेकर किस कदर लापरवाह है, इसका प्रमाण शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले अखाड़ाघाट पुल के रेलिंग से तीन दिनों से खतरनाक तरीके से लटक रहा बिजली का पोल है. हवा में झूल रहे इस बिजली के पोल के गिरने पर किसी […]
मुजफ्फरपुर: निगम व बिजली विभाग के अधिकारी आम लोगों की सुरक्षा को लेकर किस कदर लापरवाह है, इसका प्रमाण शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले अखाड़ाघाट पुल के रेलिंग से तीन दिनों से खतरनाक तरीके से लटक रहा बिजली का पोल है. हवा में झूल रहे इस बिजली के पोल के गिरने पर किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है.
अक्सर जाम की जद में रहने वाले अखाड़ाघाट पुल पर सबसे अधिक ट्रैफिक का लोड है. इसके बावजूद बिजली पोल हटाने के लिए अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. पुल से गुजरने वाले वाहन व राहगीर बिजली पोल से दूरी बना कर गुजर रहे हैं. हैरत की बात तो यह है कि इस पुल से हर दिन दर्जनों बार प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी के वाहन गुजरते हैं. अखाड़ाघाट पुल पर रोशनी के लिए नगर निगम की ओर से वैपर लाइट लगाया है. बिजली आपूर्ति बिजली कंपनी एस्सेल के सिकंदरपुर फीडर से होता है, लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बाद भी टूटे पोल की सुधि नहीं लिया गया है.
चौक-चौराहा पर नहीं लगा गार्ड वायर . चौक-चौराहा व रेल क्रांसिंग व भीड़-भाड़ वाले इलाके से गुजरने वाले हाइ टेंशन तार के नीचे गार्ड वायर लगाना आवश्यक है. गार्ड वायर के लगे रहने पर तार टूटने पर करंट का खतरा नहीं रहता है, लेकिन आलम यह है कि शहर में दो चार चौक पर ही गार्ड वायर लगाये हैं जबकि इसके लिए कई बार विभाग की ओर से प्लान तैयार किया गया. अभी तक सुरक्षित बिजली आपूर्ति का दावा हवा-हवाई ही साबित हुआ है.
नहीं बदला जा रहा जजर्र पोल
सुरक्षा को ताक पर रख कर बिजली आपूर्ति हो रही है. निजी कंपनी के हवाले बिजली आपूर्ति होने के बाद भी ट्रांसमिशन सिस्टम में बदलाव नहीं हुआ है. जजर्र पोल व मकड़ जाल के तरह उलङो तार से बिजली आपूर्ति की जा रही है. आंधी-पानी व भूकंप में यह पुल लोगों के लिए जानलेवा बन सकता है. चार दशक से अधिक पुराने पोल व तार के नहीं बदले जाने के कारण यह स्थिति है. अधिकांश सीमेंट वाले पुराना बिजली का पोल का बेस प्वाइंट कमजोर है.
अखाड़ाघाट पर पोल लगाने व मेंटेनेंस का काम निगम का है. शहर के अन्य जगहों पर जहां पोल झुका व जजर्र अवस्था में है. उसे जल्द ही ठीक कर दिया जायेगा.
संजय कुमार, बिजनेस हेड एस्सेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement