10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज कातिबों ने किया प्रदर्शन

मुख्तार खाने में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर लगे रोकफोटो फाइल 7 रक्स 1 में विरोध प्रदर्शन करते कातिब. रक्सौल. प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित मुख्तारखाने में असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी तोड़फोड़ से नाराज कातिबों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कातिबों का आरोप था कि शाम होने के बाद मुख्तारखाना में […]

मुख्तार खाने में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर लगे रोकफोटो फाइल 7 रक्स 1 में विरोध प्रदर्शन करते कातिब. रक्सौल. प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित मुख्तारखाने में असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी तोड़फोड़ से नाराज कातिबों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कातिबों का आरोप था कि शाम होने के बाद मुख्तारखाना में जुआरियों व शराबियों की भरमार हो जाती है. असामाजिक तत्व जमा होकर दारू, शराब पीते हैं और हो-हल्ला करते हैं. मन नहीं मानता है तो तोड़फोड़ भी कर देते हैं. इससे कातिबों को काम करने में काफी परेशानी होती है. इसको लेकर कातिबों द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर मुख्तारखाने में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही कार्रवाई की मांग की गयी है. वहीं कातिब इमतेयाजुल हक, प्रियरंजन कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, आदित्य कुमार पांडेय ने बताया कि अगर प्रशासन इस पर रोक नहीं लगाता है तो आगे आंदोलन किया जायेगा. मिथिला से हटाये गये अतिरिक्त कोचरक्सौल. भूकंप पीडि़तों के लिए रेलवे की ओर से मिथिला एक्सप्रेस में जोडे़ गये अतिरिक्त सामान्य कोच को हटा लिया गया है. हालांकि वेटिंग लिस्ट टिकट को कंफर्म करने के लिए अभी भी एक शयनयान बोगी को जोड़ा गया है. यहां बता दे कि मिथिला एक्सप्रेस में भूकंप पीडि़तों के लिए सात अतिरिक्त कोच लगाये गये थे. जिसको शुक्रवार से हटा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें