मुजफ्फरपुर: सदर थाना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी में शनिवार को प्रधानाध्यापिका व शिक्षिकाओं के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट छुट्टी के आवेदन को लेकर शुरू हुआ. इसके बाद प्रधानाध्यापिका निरुपमा शरण का पुत्र विद्यालय पहुंच पिस्तौल लहराते हुए शिक्षिकाओं के साथ मारपीट की. इसमें शिक्षिका विमला कुमारी बुरी तरह घायल हो गयी. वहीं नूतन कुमारी को हल्की चोटें आयी हैं.
इसके बाद विरोध में छात्रों व उनके अभिभावकों ने स्कूल में पहुंच जम कर तोड़ फोड़ व आगजनी की. छात्रों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित छात्र व उनके अभिभावक स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों के ट्रांसफर की मांग पर अड़े थे. सूचना पाकर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच हंगामा को शांत कराते हुए घायल शिक्षिका विमला कुमारी को सदर अस्पताल में भरती कराया. शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापिका निरुपमा शरण, पुत्र हर्ष समेत चार अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.
वहीं मारपीट के बाद स्कूल के पठन-पाठन ठप होने की सूचना पर स्कूल पहुंच बीइओ अशोक कुमार ठाकुर ने पूरे मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंप दी है. डीइओ केके शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर दोषी शिक्षकों व प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
छुट्टी को ले शुरू हुआ विवाद
प्रधानाध्यापिका व शिक्षिकाओं के बीच विवाद छुट्टी को लेकर शुरू हुआ. सहायक शिक्षिका नीलम कुमारी शनिवार को आकस्मिक छुट्टी पर चली गयी. नीलम ने इसका आवेदन अपने साथी शिक्षिका के माध्यम से भेजा, लेकिन प्रधानाध्यापिका ने छुट्टी को आकस्मिक के बदले विशेष अवकाश में परिणत कर दी. इसका विरोध अन्य शिक्षिकाओं ने किया. इसके बाद प्रधानाध्यापिका आक्रोशित होकर शिक्षिकाओं से र्दुव्यवहार करते हुए अपने पुत्र हर्ष को फोन कर बुला ली. हर्ष कुछ ही देर में अपने चार साथियों के साथ पिस्तौल लेकर स्कूल में पहुंच गया और छात्रों को पढ़ा रही शिक्षिका विमला कुमारी की पिटाई करना शुरू कर दिया. पिटाई के बाद शिक्षिका विमला बेहोश हो गयी. अन्य शिक्षिकाओं ने जब इसका विरोध किया, तब हर्ष और प्रधानाध्यापिका ने उन लोगों के साथ भी मारपीट की.