फोटो दीपक – कच्ची-पक्की स्थित आश्रम में मनाया गया समारोहवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. आनंद पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को अतरदह स्थित आश्रम में गुरु श्री आनंदमूर्ति का 95वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन जमालपुर में गुरु आनंद मूर्ति का जन्म हुआ था. गुरु ने पूर्ण मानवता के कल्याण के लिए आनंद मार्ग संस्था की स्थापना की थी. उन्होंने नव्य मानवतावाद का सिद्धांत दिया. उनका स्पष्ट मानना था कि इस सिद्धांत का अनुसरण किये बिना मानवता का कल्याण संभव नहीं है. जब तक समाज में स्वार्थी तत्व लोगों को जातिवाद व गुटों में उलझा कर रखेंगे, यहां दुख की स्थिति बनी रहेगी. वक्ताओं ने कहा कि इसी सिद्धांत के आधार पर आज 200 देशों में मानव कल्याण का कार्य किया जा रहा है. जन्मोत्सव के मौके पर भक्तों ने पटाखे चला कर व शंखनाद कर उत्सव मनाया. निकाली गयी शोभा यात्राभक्तों ने कच्ची पक्की स्थित आश्रम से शोभा यात्रा निकाली, जिसमें भक्त बाबा नाम केवलम् का कीर्तन करते हुए चल रहे थे. यह शोभा अघोरिया बाजार होते हुए वापस नीम चौक पहुंचा. रास्ते भर मानव मानव एक है, विश्वबंधुत्व कायम हो व दुनिया के नैतिकवादी एक हो का नारा भी लगा. इसके बाद शोभा यात्रा वापस आश्रम पहुंची. यहां भंडारे के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में अभिजीत पांडेय, आलोक कुमार देव, मुक्ति प्रधान सहित कई भक्तों की भागीदारी रही.
BREAKING NEWS
Advertisement
उल्लास से मना गुरु आनंदमूर्ति का जन्मोत्सव
फोटो दीपक – कच्ची-पक्की स्थित आश्रम में मनाया गया समारोहवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. आनंद पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को अतरदह स्थित आश्रम में गुरु श्री आनंदमूर्ति का 95वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन जमालपुर में गुरु आनंद मूर्ति का जन्म हुआ था. गुरु ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement