फोटो :: विवि का लोगो- परीक्षा विभाग में दो माह से फंसी है संचिका- राजभवन भी कर चुकी है डिमांड- नैक मूल्यांकन पर भी पड़ेगा असर- आखिरी बार 2012 में जारी हुआ था कैलेंडरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसत्र 2014-15 समाप्ति पर है, पर बीआरए बिहार विवि अभी तक अपना एकेडमिक कैलेंडर नहीं जारी किया है. मामला अधिकारियों के बीच फंसा है. करीब दो माह पूर्व छात्र कल्याण कार्यालय ने पहल करते हुए कैलेंडर तैयार कर, परीक्षा विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा था. लेकिन विभाग ने इसे नकार दिया. बताया गया कि कैलेंडर में फॉर्म भरने व परीक्षा की जो संभावित तिथि बतायी गयी है, उसमें परीक्षा लेना संभव नहीं है. इसके बाद विभाग को फॉर्म भरने व परीक्षा की संशोधित तिथि देनी थी. लेकिन अभी तक यह फाइलों में ही दबी है.इधर, राजभवन भी लगातार सत्र 2014-15 का एकेडमिक कैलेंडर भेजने के लिए विवि पर दबाव बना रही है. अब तक इस संबंध में तीन पत्र भी विवि को भेजे जा चुके हैं. यही नहीं एकेडमिक कैलेंडर जारी नहीं होने से जुलाई में संभावित नैक मूल्यांकन में भी असर पड़ना तय है. पियर टीम के समक्ष भी विवि प्रशासन को जवाब देना पड़ सकता है. गौरतलब है कि एकेडमिक कैलेंडर में नामांकन की तिथि, कक्षा शुरू होने की तिथि, परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि व परीक्षा की तिथि अंकित होनी चाहिए. हालांकि सत्र में पूर्व से ही देरी के कारण छात्र कल्याण कार्यालय ने सत्र 2014-15 के लिए जो कैलेंडर बनाया था, उसमें सिर्फ फॉर्म भरने व परीक्षा की संभावित तिथि का ही जिक्र था. पर इसका लाभ भी शायद ही छात्रों को मिल सके! इस संबंध में पूछने पर कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कैलेंडर जारी करने के लिए जल्द पहल की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सत्र समाप्ति पर, नहीं जारी हुआ एकेडमिक कैलेंडर
फोटो :: विवि का लोगो- परीक्षा विभाग में दो माह से फंसी है संचिका- राजभवन भी कर चुकी है डिमांड- नैक मूल्यांकन पर भी पड़ेगा असर- आखिरी बार 2012 में जारी हुआ था कैलेंडरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसत्र 2014-15 समाप्ति पर है, पर बीआरए बिहार विवि अभी तक अपना एकेडमिक कैलेंडर नहीं जारी किया है. मामला अधिकारियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement