मुजफ्फरपुर: शहर के चपरा पुल को साफ कराने का मामला फिर ठंडे बस्ते में चला गया है. नगर निगम की सुस्ती के कारण आज भी कल्याणी चौक स्थित मंडी में धड़ल्ले से मछली व मांस की दुकानें चल रही हैं. जबकि, हाल ही में निगम प्रशासन ने मछली मंडी को बंद करने का आदेश जारी किया था. साथ ही बिक्री चालू रखने पर नगर आयुक्त ने मंडी के संबंधित होल्डिंग स्वामी व दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही थी.
इस मामले में कल्याणी मार्केट के होल्डिंग स्वामी प्रेम प्रसाद नारायण सिंह को 20 अगस्त को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब भी मांगा गया था. निगम के सारे आदेश व निर्देश धरे के धरे रह गये. 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. दूसरी ओर, नगर निगम से बिना लाइसेंस लिये मांस मछली बेचने वाले दुकानदारों को भी नोटिस देने का निर्देश हुआ था. उक्त मामले में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. आज भी मंडी से निकलने वाली गंदगी व कूड़ा कचरा को चचरा पुल में फेंका जा रहा है.
बता दें कि 19 अगस्त को नगर आयुक्त सीता चौधरी ने कल्याणी चौक स्थित चपरा पुल का निरीक्षण किया था. इस दौरान आयुक्त ने अवैध रूप से चल रहे मछली बाजार को बंद करने का आदेश दिया था. नगर आयुक्त ने बताया था कि मछली मंडी से निकलने वाला कूड़ा व अवशेष को चपरा पुल में डाल कर अवरुद्ध कर दिया गया है. इससे शहर के मुख्य नाले से निकासी बंद हो चुकी है. दरुगध से लोगों को संक्रामक रोगों का सामना करना पड़ रहा है.