मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक छीनने के क्रम में दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी.
पैर में गोली लगने पर उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. सूचना मिलने पर नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार ने पूरे मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार मधुबनी जिला के जयनगर निवासी नीतेश कुमार नायक अपनी बहन से मिलने दुर्गास्थान चौक आया था.
मंगलवार को वह बहन से मिल कर अकेले ही पल्सर बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था. फोरलेन के समीप दीर्घ शंका के कारण उसने बाइक रोक दी. इसी बीच पैदल आ रहे दो युवक ने उससे मारपीट कर चाबी छीन ली. विरोध करने पर दोनों अपराधियों ने उस पर गोली चला दी.
गोली उसके बायें पैर में जा लगी. इसी बीच दोनों उसकी बाइक, पर्स व मोबाइल लेकर फरार हो गये. इसी बीच एक अन्य बाइक सवार की मदद से वह एसकेएमसीएच पहुंचा. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना सहित नगर डीएसपी भी पहुंचे. उसने बताया कि पर्स में दो हजार रुपये भी था. वह जयनगर में ही इंटर का छात्र है. इधर, पुलिस उसका बयान दर्ज पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.