– सीनियर डीसीएम ने पकड़ी गड़बड़ी- बुकिंग क्लर्क सीके राम व सुजीत का कटेगा वेतनमुजफ्फरपुर. जंकशन पर यूटीएस काउंटर से कटे टिकट की राशि रेलवे के खाते में नहीं जाकर बुकिंग क्लर्क के खाते में जाने का खुलासा हुआ है. वह भी करीब पांच महीने से इसका हिसाब किताब रेलवे के खाते में नहीं गया है. इतने दिनों से किसी ने इसकी जांच तक नहीं की थी. रविवार को जब मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब व सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने निरीक्षण के दौरान यूटीएस टिकट बुकिंग के रजिस्टर की जांच की तो इसका खुलासा हुआ. जांच के दौरान जब सीसीएम ने रजिस्टर देखा तो उस पर राशि तो अंकित तो थी लेकिन उसे जमा नहीं दिखाया गया था. जब उसके बारे में पूछा गया तो सीसीएम को बताया गया कि बुकिंग र्क्लक सी के राम ने एक लाख 64 हजार 997 रुपये जमा ही नहीं किये हैं. दूसरे सुजीत कुमार भी 70 हजार रुपये जमा नहीं किये. सीसीएम महबूब रब ने दोनों बुकिंग र्क्लक से एक सप्ताह के अंदर राशि जमा करने व उनके वेतन से 50 प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया. सीसीएम ने चीफ टिकट सुपरवाइजर सुभाष कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि टिकट बुकिंग की जो राशि होती है. उसे प्रतिदिन जमा करनी है. अगर ऐसा कोई बुकिंग र्क्लक नहीं करता है तो उसकी लिखित शिकायत सीनियर डीसीएम से करें.
BREAKING NEWS
Advertisement
पांच महीने से दो बुकिंग क्लर्क ने जमा नहीं की राशि
– सीनियर डीसीएम ने पकड़ी गड़बड़ी- बुकिंग क्लर्क सीके राम व सुजीत का कटेगा वेतनमुजफ्फरपुर. जंकशन पर यूटीएस काउंटर से कटे टिकट की राशि रेलवे के खाते में नहीं जाकर बुकिंग क्लर्क के खाते में जाने का खुलासा हुआ है. वह भी करीब पांच महीने से इसका हिसाब किताब रेलवे के खाते में नहीं गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement