19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमकी मामले मेे विधायक पुत्र ने करायी प्राथमिकी

– मीनापुर विधायक दिनेश कुशवाहा के पुत्र अजय कुमार को 18 फरवरी को अपराधियों ने दी थी धमकी- एसएसपी से मौखिक रूप से की थी शिकायत- शुक्रवार को अहियापुर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमीनापुर के जदयू विधायक दिनेश कुशवाहा के पुत्र भाजपा नेता अजय कुमार ने अहियापुर थाना में शुक्रवार को धमकी मिलने के […]

– मीनापुर विधायक दिनेश कुशवाहा के पुत्र अजय कुमार को 18 फरवरी को अपराधियों ने दी थी धमकी- एसएसपी से मौखिक रूप से की थी शिकायत- शुक्रवार को अहियापुर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमीनापुर के जदयू विधायक दिनेश कुशवाहा के पुत्र भाजपा नेता अजय कुमार ने अहियापुर थाना में शुक्रवार को धमकी मिलने के बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है. अजय को 18 फरवरी को मोबाइल पर अपराधियों ने धमकी दी थी कि चार लोगों को गिरफ्तार करवाये हो, तो उसका खर्च भी वहन करो. अन्यथा तुम्हें जान से मार दी जायेगी. धमकी के बाद अजय एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा को मौखिक रूप से जानकारी दी. जिस समय अजय के मोबाइल पर धमकी दी गयी. उस समय वे अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहां मझौलिया गांव से गुजर रहे थे. फिर इसके बाद विधायक दिनेश कुशवाहा को 25 मार्च को पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी. इस संबंध में पटना स्थित सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. 29 मार्च को अजय के बनारस बैंक स्थित शहरी आवास पर अपराधियों ने उनकी पत्नी को धमकी देने के बाद सीढ़ी पर पटक दिया था. इस संबंध में अजय ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दोनों पिता-पुत्र को लगातार मिल रही धमकी को लेकर अब तक विभिन्न थानों में तीन प्राथमिकी करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें