19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

केसरिया. विचार क्रांति विराट पुस्तक मेला सह चौबीस कुंडलीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंग बुधवार की सुबह कलश यात्रा से शुरू हुआ़ पुस्तक मेला में पं राय शर्मा द्वारा रचित 3200 पुस्तकों का संग्रह स्टॉल पर उपलब्ध है़ इससे पूर्व कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याएं भाग लेकर सतर घाट ढ़ेकहां से जल भर कर यज्ञ स्थल […]

केसरिया. विचार क्रांति विराट पुस्तक मेला सह चौबीस कुंडलीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंग बुधवार की सुबह कलश यात्रा से शुरू हुआ़ पुस्तक मेला में पं राय शर्मा द्वारा रचित 3200 पुस्तकों का संग्रह स्टॉल पर उपलब्ध है़ इससे पूर्व कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याएं भाग लेकर सतर घाट ढ़ेकहां से जल भर कर यज्ञ स्थल पहुंची़ इस अवसर पर हरिद्वार से आये हुए संत धर्मनाथ झा, नंदलाल ठाकुर, महेंद्र प्रसाद बादल भजन-कीर्तन व प्रवचन करेंगे. मौके पर बच्चा प्रसाद, राज कुमार प्रसाद, जय चंद्र गिरी, प्रदीप, राज किशोर सिंह, भरत प्रसाद, पुष्पलता देवी, चंचल सिंह, गौरीशंकर सिंह उपस्थित थे़ उधर, चैत नवरात्र के दौरान मठिया के कोल्हुआ देवी स्थान के समीप होने वाले दुर्गा पूजा की कलश यात्रा निकाली गयी. मौके पर भिखारी राय, दिलीप कुमार, व्यास प्रसाद मौजूद थे़ रसोइया संघ ने दिया धरना केसरिया. बिहार राज्य रसोइया संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया़ बाद में अपने मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा़ धरना की अध्यक्षता मीना देवी ने की़ जिला संयोजक दिनेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि 31 मार्च को मुख्यमंत्री के समक्ष होने वाले प्रदर्शन में केसरिया से भी सैकड़ों रसोइया भाग लेंगे़ मौके पर भाकपा माले नेता भैरोदयाल सिंह, भूपेंद्र लाल, राजेश कुमार, शारदा देवी, बबिता देवी, राय प्रवेश राय, रामाधार गिरी, चंद्रिका सहनी ने किया़ जानकारी सोमेश्वर नाथ पांडेय ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें