मड़वन. प्रखंड के गांधी जानकी उच्च विद्यालय भटौना के प्रांगण में रविवार को मड़वन मांगे अधिकार के महा सम्मेलन का आयोजन किया गया. महासम्मेलन के संयोजक प्रखंड प्रमुख मो मोहसीन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संचालन मो नजरे आलम ने किया. कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार सकल बलमुआ ने मड़वन की जनता को भोजपुरी गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए लड़ाई लड़ने की नसीहत देते हुए ताकत का अहसास कराया. प्रमुख ने कहा कि इस महा सम्मेलन में अपनी मांग को लेकर हजारंो की संख्या में पहुचे मड़वन की जनता किसी मंत्री, विधायक, सांसद दम पर लड़ाई नहीं लड़ेंगे. यह लड़ाई सर्वदलीय दलों की है. राजद प्रखंड अध्यक्ष फारूक आजम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाज्ञा सहनी, एसयूसीआई नेता तारकेश्वर गिरी, रालोसपा नेता शशि प्रसाद सिंह, समाजसेवी प्रो भुनेश्वर राय, कपिलदेव सहनी, दीपनारायण सिंह, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, उपप्रमुख अरविंद कुमार सिंह, रघुनाथ सहनी, परशुराम झा, राजद जिला उपाध्यक्ष बाली सहनी सहित वक्ताओं ने कहा कि जनता की लड़ाई में हम उनके साथ हैं. राजद के पूर्व प्रत्याशी मो हैदर आजाद ने कहा कि यह महासम्मेलन की मांग जायज है. मौके पर पंसस मो नईम, केशव कुमार सिंह, मो कलीम, अनील कुमार राय, सहित पंसस उपस्थित थे।
BREAKING NEWS
Advertisement
खुद लड़ेंगे अपनी हक की लड़ाई
मड़वन. प्रखंड के गांधी जानकी उच्च विद्यालय भटौना के प्रांगण में रविवार को मड़वन मांगे अधिकार के महा सम्मेलन का आयोजन किया गया. महासम्मेलन के संयोजक प्रखंड प्रमुख मो मोहसीन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संचालन मो नजरे आलम ने किया. कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार सकल बलमुआ ने मड़वन की जनता को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement