– नगर पंचायत को मार्ग दर्शन का भेजा गया जवाब संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षक नियोजन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को मांगे गये मार्ग दर्शन का जवाब भेज दिया गया है. इसके तहत विभाग की ओर से नियोजन इकाई को संगीत के संदिग्ध संस्थानों की सूची उपलब्ध करायी गयी है, ताकि संगीत विषय में बहाली के दौरान सर्टिफिकेट की जांच में परेशानी नहीं हो. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया है कि संगीत विषय में प्रशिक्षण की अनिवार्यता लागू है. दूसरी ओर नगर पंचायत नियोजन इकाई से कंप्यूटर डिग्री के लिए मान्य संस्थानों की सूची मांगी गयी थी. लेकिन इस मामले में अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है. बताया गया है कि उक्त मामले में विभाग से दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अवगत कराया जायेगा. डीपीओ ने साफ कर दिया है कि एसटीइटी के बगैर किसी भी विषय में नियोजन नहीं होना है. दूसरी ओर डीपीओ स्थापना ने माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को पत्र लिख कर नियोजन के संबंध में मार्ग दर्शन मांगा है. बताया गया है कि उच्चतर माध्यमिक में कंप्यूटर, विज्ञान व संगीत विषय में जिले की नियोजन इकाई की ओर से औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन एवं नियोजन के समय तालिका की मांग की जा रही है. बता दें कि इस संबंध में नगर आयुक्त ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा था.
BREAKING NEWS
Advertisement
नियोजन इकाई को मिली संगीत के संदिग्ध संस्थानों की सूची
– नगर पंचायत को मार्ग दर्शन का भेजा गया जवाब संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षक नियोजन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को मांगे गये मार्ग दर्शन का जवाब भेज दिया गया है. इसके तहत विभाग की ओर से नियोजन इकाई को संगीत के संदिग्ध संस्थानों की सूची उपलब्ध करायी गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement