17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वक्फ की जमीन नहीं मिली तो सीएम के यहां देंगे धरना

मुजफ्फरपुर: वक्फ की जमीन पर अतिक्रमण व अवैध तरीके से बिक्री को लेकर कमरा मोहल्ला स्थित इमामबाड़ा मैदान में मंगलवार को मौलाना सैयद मोहम्मद काजीम सबबी ने लोगों के साथ सभा आयोजित की. इसमें जमीन को बचाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसकी सूचना मिलते ही मिठनपुरा व नगर थाना की पुलिस वहां पहुंच गयी. […]

मुजफ्फरपुर: वक्फ की जमीन पर अतिक्रमण व अवैध तरीके से बिक्री को लेकर कमरा मोहल्ला स्थित इमामबाड़ा मैदान में मंगलवार को मौलाना सैयद मोहम्मद काजीम सबबी ने लोगों के साथ सभा आयोजित की. इसमें जमीन को बचाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसकी सूचना मिलते ही मिठनपुरा व नगर थाना की पुलिस वहां पहुंच गयी. लोगों की अधिक संख्या को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिये गये.

इस मौके पर मौलाना काजीम सबबी ने कहा कि बिहार में वक्फ की जमीन पांच हजार बीघा थी. मगर, केयर टेकर के साथ मिल कर लोगों ने जमीन की बिक्री कर डाली. इसके कारण वक्फ की जमीन अब महज 50 बीघा ही बच गयी है.

वक्फ बोर्ड को भी इससे अवगत कराया गया. बोर्ड ने रमजान तक का समय मांगा था. अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसलिए अब हम जमीन को बचाने के लिये आगे आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें