मुजफ्फरपुर: लचर ट्रांसमिशन सिस्टम केकारण बिजली रहते लोग बिजली पानी के किल्लत से प्रति दिन जूझने को मजबूर है. ब्रेक डाउन व शट डाउन में फंस कर बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. रविवार देर शाम ब्रेक डाउन में फंसे मोतीपुर फीडर से सोमवार शाम सात बजे आपूर्ति तो शुरु हुई, लेकिन आधे घंटे के अंदर फिर फॉल्ट आ गया.
बिजली बंद होने से कांटी ग्रामीण, मोतीपुर, साहेबगंज एवं केसरिया में बिजली संकट बना हुआ है. सिर्फ कांटी नगर फीडर को ही बिजली मिल रही है. वही सोमवार रात करीब तीन घंटा बैरिया फीडर से जुड़े इलाके की बत्ती गुल रही. जानकारी के अनुसार 11 केवीए लाइन में चिड़िया के फंस जाने से फीडर बैठ गया. फॉल्ठ ठीक करने के बाद रात 12 बजे से आपूर्ति चालू किया गया.
एसकेएमसीएच फीडर से जुड़ा जीरोमाइल फीडर में पेड़ गिरने से शाम में तीन घंटे आपूर्ति बंद रही. मंगलवार को जिले को दिन में 100 मेगावाट तक बिजली उपलब्ध कराया गया. हांलाकि शाम होते ही आपूर्ति 70 मेगावाट के नीचे आ गया. इसके कारण शाम में लोड सेडिग से बिजली आपूर्ति किया जा रहा था.