19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉपिंग मॉल द्वारिका सिटी 28 को होगा लांच

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैएनएच 28 स्थित एमपी साइंस कॉलेज के समीप बन रहा अत्याधुनिक शॉपिंग मॉलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. आरकॉन प्रोजेक्ट की ओर से शहर में द्वारिका सिटी 28 को लांच होगा. कंपनी के प्रबंध निदेशक अर्जुन सिंह व उनके पार्टनर श्यामा ठाकुर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के शाश्वत कुमार ने कहा कि एनएच 28 […]

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैएनएच 28 स्थित एमपी साइंस कॉलेज के समीप बन रहा अत्याधुनिक शॉपिंग मॉलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. आरकॉन प्रोजेक्ट की ओर से शहर में द्वारिका सिटी 28 को लांच होगा. कंपनी के प्रबंध निदेशक अर्जुन सिंह व उनके पार्टनर श्यामा ठाकुर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के शाश्वत कुमार ने कहा कि एनएच 28 स्थित एमपी साइंस कॉलेज के सामने अत्याधुनिक शॉपिंग मॉल बना रही है. दो लाख स्कावयर फीट पर बनने वाले मॉल में देश-विदेश की करीब सभी मशहूर ब्रांड के स्टोर खुलेंगे, जिसमें रेस्तरां, फूड कोर्ट, फन जोन, बैंकुटिक हॉल के अलावा मॉल में मल्टीप्लेक्स का भी प्रावधान किया जा रहा है. इसका प्रबंधन आइनॉक्स कंपनी कर रही है. मॉल में सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होगी. मॉल में सभी बड़ी कंपनियां बिग बाजार, एलैन सोली, रंगलर, डोमिनोज, हल्दीराम, लुई किलिप अपना आउटलेट लेकर आ रही है. मुजफ्फरपुर एरिया में पहली बार पीटी स्लैब तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे निर्माण समय में काफी बचत हो रही है. यह उत्तर बिहार का पहला ऐसा आधुनिक मॉल होगा जहां ग्राहक ट्रैफिक से मुक्त होकर खरीदारी का लाभ उठा पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें