इसके बाद पुलिस ने सातों अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करते हुए आरोपितों के विरुद्ध इस कांड की संलिप्तता में पर्याप्त साक्ष्य होने की बात न्यायालय के समक्ष बतायी थी. जिसके बाद एडीजे पंचम ने शनिवार को यह फैसला सुनाया.
Advertisement
सत्यनारायण अपहरण कांड: पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच, सात के विरुद्ध आरोप पत्र गठित
मुजफ्फरपुर: नारायण एजुकेशन के संचालक सत्यनारायण प्रसाद अपहरण कांड में सात आरोपितों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय ने गठित कर दिया है. इस मामले को सत्य विचारण हेतु साक्ष्य पर रखा गया है. जानकारी हो कि स्कूल निदेशक व व्यवसायी सत्यनारायण प्रसाद अपहरण मामले में ब्रrापुरा पुलिस ने टिंकू कुमार, सुनील कुमार, संतोष ठाकुर, प्रेम […]
मुजफ्फरपुर: नारायण एजुकेशन के संचालक सत्यनारायण प्रसाद अपहरण कांड में सात आरोपितों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय ने गठित कर दिया है. इस मामले को सत्य विचारण हेतु साक्ष्य पर रखा गया है. जानकारी हो कि स्कूल निदेशक व व्यवसायी सत्यनारायण प्रसाद अपहरण मामले में ब्रrापुरा पुलिस ने टिंकू कुमार, सुनील कुमार, संतोष ठाकुर, प्रेम कुमार, रंधीर कुमार, बबलू पासवान व लक्ष्मी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
21 सितंबर को सत्यनारायण प्रसाद व उसके चालक मुकेश का अपहरण कर लिया गया था. एक जनवरी को मोतीपुर के पास अपहर्ताओं ने दोनों को आंख पर पट्टी बांध कर छोड़ा था. रिहा होने के एवज में ढ़ाई करोड़ फिरौती देने की बात सामने आयी थी, लेकिन संचालक ने इससे इनकार कर दिया था. कोर्ट में उन्होंने किसी आपराधिक गिरोह पर संदेह भी नहीं जताया था.
राजस्व कर्मचारी पर आरोप पत्र समर्पित
मुजफ्फरपुर. जेल में बंद मीनापुर अंचल के राजस्व कर्मचारी अब्बास हुसैन के विरुद्ध निगरानी ब्यूरो के पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण राम ने विशेष निगरानी न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया है. वहीं डीएम अनुपम कुमार ने तत्कालीन राजस्व कर्मचारी अब्बास हुसैन के विरुद्ध (अभियोजन) केस चलाने की अनुमति निगरानी ब्यूरो को दी है. मीनापुर अंचल के राजस्व कर्मचारी को पांच हजार घूस लेते मीनापुर स्थित उनके आवास से 24 दिसबर, 15 को निगरानी ब्यूरो पटना के धावा दल ने गिरफ्तार किया गया था. उनके विरुद्ध निगरानी थाना कांड संख्या 98/2014 दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया था. उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement