फोटो दीपक हड़ताली डॉक्टरडॉक्टरों ने लगाये सरकार विरोधी नारे, कहा मांगे पूरी होने तक करेंगे हड़तालवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : हड़ताली डॉक्टरों ने शनिवार को सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया. डॉक्टरों का कहना था कि सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानेगी, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ने पर हम अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. हड़ताली डॉक्टरों ने उपाधीक्षक के चैंबर के बाहर खड़े होकर सरकार विरोधी नारे लगाये. संविदा डॉक्टरों के सचिव डॉ नवीन कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा वार्ता की पहल कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमारी मांगों पर कोई बात नहीं हुई है. जब तक सरकार उनसे वादा नहीं करती तब तक डॉक्टर काम पर नहीं लौटेंगे. इस मौके डेंटल एसोसिएशन के डॉक्टर भी उनके साथ थे. प्रदर्शन करने वालों में डॉ अभिषेक तिवारी, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ ऋचा तुलस्यान, डॉ राजेश कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ वागेश कुमार, डॉ आरएन शर्मा, डॉ दीपक, डॉ दमन, डॉ पवन, डॉ पूजा लवली व डॉ राजेश मुख्य रूप से शामिल थे. सुचारू रूप से चली चिकित्सा व्यवस्थासदर अस्पताल में मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, डॉ फजल अहमद व डॉ हसीब असगर ने ओपीडी का कार्य संभाला. नियमित डॉक्टरों के ओपीडी में बैठने के कारण सामान्य मरीजों को इलाज में परेशानी नहीं हुई. हालांकि दंत, नेत्र व चर्म रोग विभाग बंद रहा. इस मर्ज के मरीजों को बिना इलाज के वापस लौटना पड़ा.
BREAKING NEWS
Advertisement
हड़ताली डॉक्टरों ने अस्पताल में किया प्रदर्शन
फोटो दीपक हड़ताली डॉक्टरडॉक्टरों ने लगाये सरकार विरोधी नारे, कहा मांगे पूरी होने तक करेंगे हड़तालवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : हड़ताली डॉक्टरों ने शनिवार को सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया. डॉक्टरों का कहना था कि सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानेगी, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ने पर हम अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement