Advertisement
मरीजों को देने के बजाये सरकार को वापस किये साढ़े 37 लाख
मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी लाभ की राशि मरीजों को देने के बजाय उसे वापस लौटा दिया है. पिछले पांच वर्षो से स्वास्थ्य विभाग ऐसा ही कर रहा है. सरकारी उदासीनता का आलम है कि पिछले पांच वर्षो में 37 लाख 48 हजार 600 रुपये सरकारी खाते में वापस हो चुके हैं. इसका खुलासा […]
मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी लाभ की राशि मरीजों को देने के बजाय उसे वापस लौटा दिया है. पिछले पांच वर्षो से स्वास्थ्य विभाग ऐसा ही कर रहा है. सरकारी उदासीनता का आलम है कि पिछले पांच वर्षो में 37 लाख 48 हजार 600 रुपये सरकारी खाते में वापस हो चुके हैं.
इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में हुआ है. सरकार कालाजार के इलाज के लिए भरती होने वाले प्रति मरीज को दवा कोर्स पूरा होने पर 1400 बतौर श्रम क्षयपूर्ति राशि उपलब्ध कराती है. इसे विभाग की ओर से मरीज को दिया जाता है. लेकिन पिछले पांच वर्षो में 2749 मरीजों को यह राशि नहीं दी गयी.
मरीजों को दिया जाना था 1400 रुपये
सरकार की ओर से मरीजों को 1400 रुपये दिये जाने थे. कालाजार कोर्स के अनुसार मरीजों को 28 दिनों तक अस्पताल में भरती कर इलाज किया गया था. प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से मरीजों को श्रम क्षयपूर्ति राशि का भुगतान करना था. लेकिन मरीजों को यह राशि नहीं दी गयी. प्रत्येक वर्ष फंड आया, लेकिन मरीजों को दिये जाने के बजाये इसे लौटा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement