23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलकर्मी की मां ने की खुदकुशी

मुजफ्फरपुर: रेल कर्मी विजय कुमार गुप्ता की मां ज्ञानिया देवी (65) ने बुधवार की शाम आग लगा कर जान दे दी. सूचना मिलने पर काजीमोहम्मदपुर थाने के दारोगा संतलाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. शव की भयावह स्थिति देख पुलिस लौट गयी. गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा जायेगा. बताया जाता […]

मुजफ्फरपुर: रेल कर्मी विजय कुमार गुप्ता की मां ज्ञानिया देवी (65) ने बुधवार की शाम आग लगा कर जान दे दी. सूचना मिलने पर काजीमोहम्मदपुर थाने के दारोगा संतलाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. शव की भयावह स्थिति देख पुलिस लौट गयी. गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा जायेगा.

बताया जाता है कि विजय कुमार गुप्ता हाजीपुर रेल मुख्यालय में जीएम कार्यालय में कार्यरत है. उनका चंद्रलोक गुमटी के निकट रेलवे कॉलोनी में सरकारी क्र्वाटर है. उनके घर में बेटा असीम , बेटी व मां रहती है. बेटा एलजी कंपनी में कार्यरत है. शाम चार बजे के आसपास ज्ञानिया देवी घर में अकेली थी. उनकी पोती टयूशन पढ़ने गयी थी. उन्होंने घर के बाथरूम में मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दी. आसपास के लोगों ने घर से धुआं उठता देख असीम को सूचना दी. सूचना मिलने पर वह भाग कर घर आया, तब तक उसकी दादी की मौत हो चुकी थी. उसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. क्षत-विक्षत अवस्था शव बाथरूम में पड़ा था.पुलिस पूरे मामले को पारिवारिक कलह से जोड़ कर देख रही है.

असीम ने बताया कि उसकी मां का देहांत हो चुका है. दादी पंद्रह दिन पूर्व ही सीतामढ़ी से आयी थी. दोपहर में वह ढ़ाई बजे खाना खाने आया था. तीन बजे खाकर लौट गया था. उनसे किसी का विवाद भी नहीं हुआ था. थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें