बाजार समिति गेट के पास हुई घटना- पिस्तौल दिखा कर पांच लाख रंगदारी मांगी- तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुरगायघाट जमालपुर कोदई पंचायत के पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार से मंगलवार की देर रात बाजार समिति गेट के पास हथियार से लैस कुछ लोगों ने सत्तर हजार रुपये छीन लिये. इस बाबत पैक्स अध्यक्ष ने अहियापुर थाना में गांव के रामानंदन सिंह, रवि प्रकाश व रौशन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नवीन कुमार फिलहाल अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ में रहते हैं. वह मूल रूप से गायघाट के जमालपुर कोदई गांव के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि नवीन कुमार अपने कुछ परिचित सेंट्रल कॉपरेटिव के शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मचारी सुनील कुमार व मुकेश कुमार के साथ निजी वाहन से अपने घर जीरो माइल की ओर जा रहे थे. इसी बीच शांति निकेतन स्कूल के पास घात लगाकर बैठे तीनों आरोपितों ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे. इसी बीच वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी तो सभी आरोपित वहां से भाग गये. जब वह अपने परिचित को उनके घर छोड़ कर लौट रहे थे, तब उक्त आरोपितों ने नवीन कुमार को बाजार समिति के पास घेर लिया. फिर गाली-गलौज करते हुए पांच लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की. जब नवीन ने इसका विरोध किया तो उनकी कनपट्टी पर पिस्तौल सटा कर चुप रहने को कहा. इसके बाद उनकी कार की पिछले सीट पर रखे सत्तर हजार रुपये छीन लिये और भाग निकले.
BREAKING NEWS
Advertisement
पैक्स अध्यक्ष से सत्तर हजार छीने
बाजार समिति गेट के पास हुई घटना- पिस्तौल दिखा कर पांच लाख रंगदारी मांगी- तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुरगायघाट जमालपुर कोदई पंचायत के पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार से मंगलवार की देर रात बाजार समिति गेट के पास हथियार से लैस कुछ लोगों ने सत्तर हजार रुपये छीन लिये. इस बाबत पैक्स अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement