मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार के उद्यमियों के लिये खुशखबरी है. बियाडा में उद्योग चलाने वाले उद्यमियों को अब अपनी समस्या के लिये आला अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. उनकी हर समस्या का समाधान चंद मिनटों में ही हो जायेगा. ऐसा औद्योगिक क्षेत्र में पहली बार हर महीने उद्यमी अदालत लगाने से संभव होगा. इस अदालत में उद्योग से जुड़े व जमीन आवंटन से संबंधित मामलों को ऑन स्पॉट सुलझाया जायेगा. यह अदालत मई महीने से उत्तर बिहार के सभी बियाडा कार्यालय में लगायी जायेगी.
महीने के पहले सप्ताह में लगेगी अदालत
उद्यमी अदालत हर महीने के पहले व तीसरे सप्ताह में सुबह 10 से 12 तक लगायी जायेगी. इसके बाद दो बजे से विकास शाखा से संबंधित कार्यो को देखा जायेगा. हर जिलों में अलग-अलग दिनों में अदालत लगायी जायेगी. महीने के पहले सप्ताह के शुक्रवार को बियाडा मुख्यालय पटना में अदालत लगेगी. दूसरे सप्ताह के मंगलवार को दरभंगा में, शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में अदालत लगायी जायेगी. वहीं तीसरे सप्ताह के शनिवार को भागलपुर में लगेगी.
समस्या का होगा ऑन स्पॉट समाधान
बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार पटना ने मई से सभी बियाडा कार्यालय में अदालत लगाने का निर्देश दिया है. इसमें सभी आला अधिकारी शामिल रहेंगे. संबंधित कार्यालय के कार्यकारी निदेशक व अन्य अधिकारियों को भी इसमें उपस्थित रहना होगा. उद्यमियों को एक दिन पहले सूचना दी जायेगी. अदालत में उद्योग से संबंधित मामलों की ऑन द स्पॉट समाधान होगा.