फोटो : दीपकजैंतपुर के रतनपुरा गांव का मामला- मायके वालों ने कराया सदर अस्पताल में भरती- सास, ससुर व देवर को बनाया आरोपित- घर में हिस्सेदारी के लिए हुआ विवाद- पति पंजाब में करता है नौकरीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजैंतपुर ओपी क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी उमेश ठाकुर की पत्नी पूनम देवी को उसके देवर सुनील कुमार ने घर में हिस्सेदारी को लेकर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना पर पूनम के पिता कुढ़नी छाजन निवासी देवेंद्र ठाकुर व भाई राकेश ने उसे जख्मी हालत में सदर अस्पताल लाया. जानकारी के अनुसार, अप्रैल 1994 में जैंतपुर ओपी क्षेत्र निवासी राजेंद्र ठाकुर के पुत्र उमेश से शादी हुई थी. इसके कुछ माह के बाद उसके पति पंजाब अपने काम पर लौट गये. इसके बाद से पूनम का देवर किसी न किसी बहाने उसे मारा-पीटा करता था. इसमें उसके सास व ससुर भी उसका सहयोग करते हैं. जब वह इस बाबत अपने पति को सूचना देती थी तो वह इसे अनसुना कर देते थे. इधर, पूनम के देवर सुनील ने शुक्रवार को घर में हिस्सेदारी को लेकर विवाद शुरू कर दिया. जब पूनम व उसकी बेटी ने इसका विरोध किया तो सुनील व उसके माता-पिता ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उसकी बेटी ने मामले की जानकारी अपने नाना को दी. पुलिस पर शिकायत नहीं सुनने का आरोपघायल महिला ने बताया कि उसने मारपीट के बाबत जैंतपुर ओपी को दर्जनों बार शिकायत की है. लेकिन, पुलिस शिकायत पर अमल करने के बजाय अनसुना कर देती है. ओपी में बार-बार शिकायत करने पहुंचने पर उल्टे उसे वहां भगा दिया जाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
देवर ने भाभी को पीट कर किया घायल
फोटो : दीपकजैंतपुर के रतनपुरा गांव का मामला- मायके वालों ने कराया सदर अस्पताल में भरती- सास, ससुर व देवर को बनाया आरोपित- घर में हिस्सेदारी के लिए हुआ विवाद- पति पंजाब में करता है नौकरीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजैंतपुर ओपी क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी उमेश ठाकुर की पत्नी पूनम देवी को उसके देवर सुनील कुमार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement