रास्ते में ससुराल होने की वजह से वह गोपालगंज में रुक गया था. वहीं से उसने अपनी कंपनी के कर्मचारी शशि प्रकाश पाल से संपर्क साधा. शशि पंद्रह दिन पूर्व छुट्टी लेकर अपने सीवान स्थित गांव आया था. उसके घर पर आकर जबरदस्ती उसे कोलकाता चलने के लिए दबाव डाला. मो परवेज की जिद पर वह उसके साथ चल पड़ा. इसी बीच रास्ते में गाड़ी खराब हो गयी थी. उत्तर बिहार में टाटा की एकमात्र एजेंसी मुजफ्फरपुर में होने के कारण वह गाड़ी लेकर यहां आ गया था. गाड़ी बनने में कम से कम तीन दिन का समय बताने पर तीनों भगवानपुर चौक स्थित वीणा पानी होटल में कमरा ले लिये. वे जल्द से जल्द गाड़ी बनवाकर कोलकाता जाना चाह रहे थे.
Advertisement
कोलकाता के दूतावास से लेता था वीजा
मुजफ्फरपुर: वीणा पानी होटल के कमरा नंबर 207 से जब्त किये गये 55 पासपोर्ट के तार कोलकाता से जुड़े हैं. यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा मो परवेज दिल्ली से कोलकाता के लिए अपनी सफारी गाड़ी से चला था. कोलकाता स्थित अलग-अलग देशों के दूतावास से उसे सभी 55 पासपोर्ट का वीजा लेना था. गोपालगंज में […]
मुजफ्फरपुर: वीणा पानी होटल के कमरा नंबर 207 से जब्त किये गये 55 पासपोर्ट के तार कोलकाता से जुड़े हैं. यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा मो परवेज दिल्ली से कोलकाता के लिए अपनी सफारी गाड़ी से चला था. कोलकाता स्थित अलग-अलग देशों के दूतावास से उसे सभी 55 पासपोर्ट का वीजा लेना था. गोपालगंज में उसका ससुराल है.
होटल में ठहरने के दौरान मो परवेज ने जानबूझ कर अपने स्टाफ शशि प्रकाश को अपने नाम पर कमरा लेने को कहा था. उसी का आइडी होटल में जमा कराया गया था. पुलिस में पहले से केस दर्ज होने के कारण मो परवेज अपनी पहचान छिपाना चाह रहा था. लेकिन उसकी मोबाइल यूपी पुलिस के सर्विलांस पर थी. तीन दिनों तक एक ही शहर में ठहरे होने व मोबाइल के लोकेशन की जानकारी मिलते ही उसे मंगलवार को बीबीगंज स्थित गराज से हिरासत में ले लिया गया. हालांकि इस बात की कोई जानकारी सदर थाना या पुलिस के वरीय अधिकारी को नहीं दी गयी.
नौकरी को जमा किया था पासपोर्ट
जांच के दौरान पासपोर्ट के सही पाये जाने के बाद पुलिस को पता चला है कि विदेश में नौकरी पाने के लिए सभी पासपोर्ट को मो परवेज व मो आरिफ शान के प्लेसमेंट एजेंसी में जमा किया गया था. शशि प्रकाश पाल ने फोन पर बताया कि सभी पासपोर्ट सही है. उन पर केवल वीजा मिलना था. एक पासपोर्ट पर पांच हजार तक का कमीशन मिलता है. हर पासपोर्ट की पुलिस जांच करा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement