मुजफ्फरपुर: दूसरी सोमवारी पर बाबा को जलाभिषेक करने के लिए हजारों कांवरिये पहलेजा के लिए रवाना हुए. कांवरियों ने सबसे पहले बाबा की पूजा की उसके बाद कांवर यात्रा के लिए निकले. बाबा के दर्शन के लिए सुबह से ही गरीबनाथ मंदिर में कांवरियों की भीड़ लगी रही. कांवरियों के कई जत्थे निजी वाहन से भी पहलेजा के लिए रवाना हुए.
गरीबनाथ मंदिर के पास सुबह से शाम तक निजी वाहनों की लंबी कतार लगी रही. गरीबनाथ मंदिर में सुबह से ही कांवरियों की भीड़ उमड़ने लगी. हर हर महादेव व बोल बम के उद्घोष से पूरा दिन मंदिर गूंजता रहा. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि पहली सोमवारी को करीब 30 हजार लोगों ने बाबा का जलाभिषेक किया था. लेकिन इस बार यह संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है. सुबह से शाम तक हजारों कांवरियों ने बाबा की पूजा कर कांवर यात्र पर गये हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी मंदिर की व्यवस्था पहले की ही तरह रहेगी. दो सौ से अधिक स्वयंसेवक मंदिर के अंदर कांवरियों की सेवा में जुटेंगे.
तैयारी में जुटे सेवा शिविर
कांवरियों की सेवा के लिए हर सोमवारी को लगने वाले सेवा शिविर की तैयारी शुरू हो गयी है. विभिन्न जगहों पर लगे पंडाल को फिर से व्यवस्थित किया जा रहा है. शहर के दीपक सिनेमा रोड, अघोरिया बाजार, रामदयालु रोड सहित अनेक स्थलों पर सेवा शिविरों को सजाया जा रहा है. पुरानी गुदड़ी सेवा समिति, जिला यक्ष्मा विभाग, मारवाड़ी युवा मंच, माहेश्वरी सभा, नवयुवक समिति ट्रस्ट सहित कई संगठन दूसरी सोमवारी में कांवरियों की सेवा के लिए तैयारी कर रहे हैं. शनिवार की रात से कांवरियों के लिए इन सेवा शिविरों में सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जायेगी.