पूर्व में प्रतिनियुक्त दो कर्मी भी इसके लपेटे में आ गये हैं. इन पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने पूर्व में प्रतिनियुक्त सहायक सुमन कुमार समेत काउंटर पर तैनात महिला कर्मी नीला मसीह, उषा राम, सहायक (एमआर) राजीव कुमार चौधरी व सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार साहू से स्पष्टीकरण मांगा है. पांचों लोगों को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है. इसके बाद इन सभी कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
जांच रिपोर्ट सौंपी, पांच से स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा में चल रहे फर्जीवाड़ा का जांच रिपोर्ट बुधवार को नगर आयुक्त को सौंप दी गयी. इसमें शाखा में कई वर्षो से चल रहे गोरखधंधे का बड़ा पर्दाफाश हुआ है. जांच कमेटी ने वर्तमान में कार्यरत शाखा के कर्मचारियों के साथ-साथ पूर्व में प्रतिनियुक्त कर्मी की संलिप्तता को भी उजागर किया […]
मुजफ्फरपुर: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा में चल रहे फर्जीवाड़ा का जांच रिपोर्ट बुधवार को नगर आयुक्त को सौंप दी गयी. इसमें शाखा में कई वर्षो से चल रहे गोरखधंधे का बड़ा पर्दाफाश हुआ है. जांच कमेटी ने वर्तमान में कार्यरत शाखा के कर्मचारियों के साथ-साथ पूर्व में प्रतिनियुक्त कर्मी की संलिप्तता को भी उजागर किया है.
काउंटर से नहीं बांटे गये प्रमाणपत्र
जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नगर आयुक्त ने शाखा में तैनात कर्मियों का अलग-अलग कार्यो का बंटवारा कर दिया था, लेकिन शाखा में कार्यरत किसी भी कर्मी ने नगर आयुक्त के आदेश का पालन नहीं किया. प्रमाण पत्र को काउंटर से रजिस्टर में संधारित कर बांटना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इसके अलावा कर्मी राजीव चौधरी मनमाने तरीके से आवेदन लेकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम किया. जांच कमेटी ने सबसे ज्यादा सवाल शाखा में वर्षो से जमे एमआर कर्मी राजीव चौधरी पर ही उठाया है.
रजिस्टर से मिले थे दो सौ रुपये
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा के बारे में मिली शिकायत के बाद नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने 16 जनवरी को शाखा का रजिस्टर जब्त कर उसकी खुद जांच की थी. इसमें शाखा के कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई थी. रजिस्टर से रिश्वत लेने का साबूत मिला था. शाखा के एमआरडीए कार्यालय से जब्त रजिस्टर में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के आवेदन के साथ 200 रुपये भी मिले थे. इसके बाद नगर आयुक्त ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रश्मि कुमारी व नगर प्रबंधक राजेश कुमार झा को जांच का जिम्मा दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement