10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति लोन मेला में 15 गाडि़यों की बुकिंग

विज्ञापन की खबरफोटो दीपक 16राजीव ऑटोमोबाइल्स में दो दिवसीय लोन मेला का समापनगाडि़यों की खरीदारी पर जारी रहेगी छूटमुजफ्फरपुर : सरैयागंज स्थित मारुति के अधिकृत विक्रेता राजीव ऑटोमाबाइल्स में लगे दो दिवसीय कार लोन मेला के अंतिम दिन शनिवार को 15 गाडि़यों की बुकिंग हुई. साथ ही आठ गाडि़यों की डिलेवरी भी दी गयी. इस […]

विज्ञापन की खबरफोटो दीपक 16राजीव ऑटोमोबाइल्स में दो दिवसीय लोन मेला का समापनगाडि़यों की खरीदारी पर जारी रहेगी छूटमुजफ्फरपुर : सरैयागंज स्थित मारुति के अधिकृत विक्रेता राजीव ऑटोमाबाइल्स में लगे दो दिवसीय कार लोन मेला के अंतिम दिन शनिवार को 15 गाडि़यों की बुकिंग हुई. साथ ही आठ गाडि़यों की डिलेवरी भी दी गयी. इस मौके पर एसबीआई के रेड क्रास, सूतापट्टी व एमआइटी ब्रांच की ओर से लगे लोन स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी रही. एजेंसी प्रबंधक पीके सिंह ने कहा कि लोने मेले में सभी गाडि़यों की खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया गया. उन्होंने कहा कि ऑल्टो 800 पर 42 हजार 500, ऑल्टो के 10 पर 17 हजार 500, वैगन पर 45 हजार 500, रिट्ज पर 77 हजार 500, स्विफ्ट पर 47 हजार 500, डिजायर पर 57 हजार 500 व अर्टिगा पर 67 हजार 500 की छूट अभी जारी है. मेले के बाद भी ग्राहक इसका फायदा उठा सकते हैं. मेले के सफलतापूर्वक संचालन में विनय कुमार, एजाज, मुकेश कुमार, सचिन कुमार, नीतू, रोजी, कुंदन कुमार का सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें